scorecardresearch
धर्म

Ram Mandir: 25 नवंबर को राम मंदिर के शिखर पर ध्वजारोहण, तस्वीरों में देखिए मंदिर की भव्यता

Ram Temple (Photo/@ShriRamTeerth)
1/6

राम नगरी अयोध्या में राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजारोहण 25 नवंबर को होने वाला है. इसके लिए मंदिर में भव्य तैयारी चल रही है. मंदिर को सजाया जा रहा है. श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर मनोहारी तस्वीरें आपका मन मोह लेंगी.

Ram Temple (Photo/@ShriRamTeerth)
2/6

अयोध्या में नवनिर्मित श्रीराम मंदिर की यह अद्भुत और अलौकिक छटा देखते ही बनती है. संपूर्ण श्रीराम मंदिर परिसर शानदार लाइटिंग से जगमग हो रहा है. ऐसा लगता है मानो एक बार फिर से यहां दिवाली मनाई जा रही है और ऐसा हो भी क्यों नहीं. आखिर यह अवसर जो बेहद खास है. ध्वजारोहण समारोह से पहले पूरे मंदिर परिसर को रंग-बिरंगी लाइट्स से सजाया गया है. श्रीराम मंदिर के शिखर पर लेजर लाइट्स से रामकथा दिखाने की भी तैयारी पूरी कर ली गई है लेजर लाइट्स के माध्यम से मंदिर के शिखर पर सीता-राम विवाह के दृश्य उकेरे जाएंगे.

Ram Temple (Photo/@ShriRamTeerth)
3/6

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में होने वाले धर्म ध्वाजारोहण कार्यक्रम के लिए तीसरे दिन वैदिक मर्मज्ञ आचार्यों द्वारा क्रमशः गणपति पूजन, पंचांग पूजन, षोडष मातृका पूजन कराया गया.

Ram Temple (Photo/@ShriRamTeerth)
4/6

श्रीराम मंदिर में होने जा रहे ध्वजारोहण समारोह के लिए विधि-विधान से वैदिक अनुष्ठानों की प्रक्रिया पहले से ही शुरु हो चुकी है. मंदिर के ट्रस्टी डॉक्टर अनिल मिश्र श्रीराम मंदिर परिसर में स्थित मंडप और यज्ञशाला में चल रहे अनुष्ठान के यजमान हैं. वाराणसी, अयोध्या और दक्षिण भारत के 108 आचार्य इन अनुष्ठानों में भाग ले रहे हैं.

Ram Temple (Photo/@ShriRamTeerth)
5/6

इसका शुभारंभ 20 नवंबर को सरयू तट से निकाली गई कलश यात्रा के साथ हुआ 20 नवंबर को सरयू नदी से पवित्र जल के 551 कलश मंदिर लाए गए और कलश पूजन किया गया 21 नवंबर को गणपति पूजन और चतुर्वेद पारायण किया गया. इसके बाद अग्निदेव की स्थापना और नवग्रह पूजन हुआ यहां पर हर दिन श्रीराम चरित मानस और वाल्मीकि रामायण का पाठ चल रहा है. 25 नवंबर को ध्वजारोहण के साथ पांच दिनों के इस अनुष्ठान का समापन होगा. 

Ram Temple (Photo/@ShriRamTeerth)
6/6

25 नवंबर को श्रीराम मंदिर के शिखर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ध्वजारोहण करेंगे. इस दिन पीएम मोदी हेलिकॉप्टर से साकेत डिग्री कॉलेज पहुंचेंगे. वे वहां से आदि शंकराचार्य द्वार से श्री राम मंदिर पहुंचेंगे और अभिजीत मुहूर्त में धर्म ध्वजारोहण करेंगे. ध्वजारोहण के लिए 25 नवंबर को दोपहर 11 बजकर 52 मिनट से 12 बजकर 35 मिनट के बीच शुभ मुहूर्त निकाला गया है.