scorecardresearch
धर्म

Eid-ul-Fitr: देखो चांद आया... चांद नजर आया.... मीठी ईद के जश्न में सराबोर हुई दिलवालों की दिल्ली

Eid-ul-fitr
1/5

देश की राजधानी दिल्ली ईद-उल-फित्र के जश्न में सरोबार में डूबी हुई है. आपको बता दें कि देश के ज्यादातर हिस्सों में आज मीठी ईद मनाई जा रही है. मुसलमानों के लिए, यह पवित्र त्योहार रमज़ान माह के समापन का प्रतीक है. ईद-उल-फित्र की तारीख हर साल बदलती है क्योंकि यह इस बात पर निर्भर करती है कि नया चांद कब दिखाई देता है, हालांकि यह अक्सर इस्लामी चंद्र कैलेंडर के दसवें महीने शव्वाल के पहले दिन होती है. (Photo: PTI/Ravi Choudhary)

Eid
2/5

दिल्ली में जगह-जगह ईद का जश्न देखने को मिल रहा है. दिल्ली की सबसे खास मस्जिद जामा मस्जिद की रौनक कुछ अलग ही दिखी. हजारों लोगों ने ईद से पहली शाम को जामा मस्जिद में साथ नमाज पढ़ी और फिर इफ्तारी की. यहां पर हर तबके के लोगों ने साथ बैठकर इफ्तारी की, जिससे सभी के लिए प्यार, सम्मान और भाईचारे का संदेश जाता है. (Photo: PTI/Ravi Choudhary)

Eid
3/5

आपको बता दें कि जामा मस्जिद दिल्ली की सबसे खास और बड़ी मस्जिद है. ईद के मौके पर जामा मस्जिद की रौनक देखते ही बन रही है. चांद रात को जामा मस्जिद की जगमग देखकर हर किसी का मन प्रफुल्लित हो रहा था. जामा मस्जिद समेत पुरानी दिल्ली का हर एक इलाका लाइट्स से जगमग हो रहा है. (Photo: PTI/Ravi Choudhary)

Eid
4/5

दिल्ली के पुराने इलाकों में जामा मस्जिद के ऊपर अर्धचंद्र दिखाई दिया. चांद को देखकर लोगों ने अपनी मन्नत मांगी क्योंकि कहते हैं कि चांद रात को सच्चे दिल से जो मांगा जाए वह जरूर मिलता है. ईद के मौके पर न सिर्फ परिवार बल्कि पड़ोसी-रिश्तेदार सभी साथ मिलकर खुशियां मनाते हैं. महिलाएं इस दिन मेहंदी लगवाती हैं, सभी लोग नए कपड़े पहनते हैं और साथ में खाना खाते हैं. (Photo: PTI/Ravi Choudhary)

Eid
5/5

ईद का और खाने का रिश्ता गहरा है. ईद के मौके पर तरह-तरह के व्यंजन बनते हैं. घरों में सेवइयां, फिरनी जैसे मीठे से लेकर बाजारों में भी हर तरह के व्यंजनों की धूम रहती है. अगर आप खाने के शौकीन हैं तो जामा मस्जिद के पास की गलियों में स्ट्रीट फूड से लेकर रेस्टोरेंट तक में जाकर एक से एक लज़ीज़ व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं. (Photo: PTI/Ravi Choudhary)