scorecardresearch
धर्म

लव-कुश मंच पर लक्ष्मण परशुराम संवाद लीला का मंचन, देखिए खूबसूरत तस्वीरें

Ram leela 1
1/6

नवरात्र के साथ ही रामलीला का मंचन भी आगे बढ़ता जा रहा है. दिल्ली की लव कुश रामलीला का आनंद उठाने वालों की संख्या भी दिन पर दिन बढ़ती जा रही है. तीसरे दिन बुधवार को राजा दशरथ के पास सीता स्वयंवर का आमंत्रण आने के साथ ही रामलीला आगे बढ़ती गई.

Ram leela 2
2/6

इस बार सीता स्वयंवर के दृश्य को भव्य रूप से दिखाया गया. नई अत्याधुनिक तकनीकों की मदद से पूरे दृश्य के मंचन को भव्य बनाया गया. इसमें 3D मैपिंग का भी सहारा लिया गया. रामलीला के हर दृश्य में जान डालने की पूरी कोशिश की गई.

Ram Leela 3
3/6

इस रामलीला में केंद्रीय मंत्री भी भूमिका निभा रहे हैं. जिनका कमेटी के अध्यक्ष ने विशेष रूप से आभार जताया. इस खूबसूरत सेट को बंगाल के कलाकारों ने डिजाइन किया है. अश्विनी कुमार चौबे खाद्य और सार्वजनिक राज्य मंत्री भारत सरकार ने लीला में ऋषि विश्वामित्र की अहम भूमिका निभाई. वहीं दिल्ली भाजपा दिल्ली भाजपा विजेंद्र गुप्ता ने राजा जनक के किरदार निभाया. आज लीला स्थल में आए सभी राम भक्तों ने अति उत्साहित होकर लीला मंचन का आनंद लिया. 
 

Ram Leela 3
4/6

रामलीला जितने भव्य स्तर पर हो रही है. उसके पीछे की मेहनत का अंदाजा इन तस्वीरों से लगा सकते हैं. वस्त्र, आभूषण, मुकुट, अस्त्र-शस्त्र, मुखौटे से लेकर एक-एक चीज का इंतजाम करने में 6 महीने से ज्यादा का वक्त लगा है. कलाकारों को तैयार करने में मेकअप आर्टिस्ट को भी खूब पसीना बहाना पड़ता है. इन आर्टिस्ट की मेहनत के बाद मंच पर रामलीला के कलाकार अपनी भूमिका से इंसाफ कर पाते हैं. 

Ram Leela 5
5/6

दिल्ली के लाल किला पर रामलीला के साथ ही मेले का भी लोग पूरा लुत्फ उठा रहे हैं. चाहे झूला हो या फिर बच्चों के खिलौने या मनोरंजन के और साधन. ये सब लोगों को खूब आकर्षित कर रहे हैं.

Ram Leela 6
6/6


कल शाम मुंबई से विशेष रूप से आने वाली फिल्म आ भी जा पिया की स्टार कास्ट लीला मंचन देखने आई. लीला मंच पर जनक दूत आगमन, अहिल्या उद्धार, अष्ट सखी संवाद, गिरजा पूजन, सीता स्वयंवर,रावण बाणासुर संवाद, लक्ष्मण परशुराम संवाद की लीला के उपरांत  श्री राम की आरती के साथ लीला संपन्न हुई.