scorecardresearch
धर्म

Baba Bageshwar: बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में शामिल हुईं ये 11 दिग्गज हस्तियां

Sanatan Hindu Ekta Padyatra (Photo/PTI)
1/12

बागेश्वर धाम के प्रमुख धीरेन्द्र शास्त्री की सनातन एकता पदयात्रा का आज यानी 12 नवंबर को छठा दिन है. 10 दिन की ये पदयात्रा 16 नवंबर को बांके बिहारी मंदिर पर समाप्त होगी. बाबा बागेश्वर धाम की यात्रा की शाम भजन के साथ शुरू होती है और रातभर पदयात्रा में शामिल श्रद्धालु आस्था और भक्ति में डूबे नजर आते हैं. इस पदयात्रा पर कई दिग्गज हस्तियां शिरकत कर रही हैं. इसमें सिंगर से लेकर साधु-संत और राजनीतिक हस्तियां शामिल हैं. चलिए आपको बताते हैं कि सनातन एकता पदयात्रा में कौन-कौन लोग शामिल हुए.

Sanatan Hindu Ekta Padyatra (Photo/X)
2/12

मनोज तिवारी-
दिग्गज भोजपुरी सिंगर और बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी बाबा बागेश्वर की सनातन एकता पदयात्रा में शामिल हुए. बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी बाबा के दरबार में भोजपुरी गानों से भक्तों में ऊर्जा का संचार किया.

Sanatan Hindu Ekta Padyatra (Photo/X)
3/12

हंसराज रघुवंशी-
हंसराज रघुवंशी एक भारतीय गायक हैं. जो शिव भक्त हैं और भजन गाते हैं. हंसराज ने बाबा बागेश्वर की सनातन एकता यात्रा में सुरों की तान छोड़ी. उन्होंने अपने सुरों से भक्तों में जोश और उत्साह भर दिया.

Sanatan Hindu Ekta Padyatra (Photo: X/@bageshwardham)
4/12

दिनेश लाल यादव निरहुआ-
भोजपुरी सिंगर, एक्टर और बीजेपी लीडर दिनेश लाल यादव निरहुआ भी बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में शामिल हुए. उन्होंने बाबा के लिए एक खूबसूरत सॉन्ग भी गाया. 

Sanatan Hindu Ekta Padyatra (Photo: X/@bageshwardham)
5/12

मनोहर लाल खट्टर-
हरियाणा के पूर्व सीएम और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर भी सनातना एकता पदयात्रा में शामिल हुए.

Sanatan Hindu Ekta Padyatra (Photo: X/@bageshwardham)
6/12

शिखर धवन और उमेश यादव-
धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में क्रिकेटर भी शामिल हुए. इसमें शिवन धवन और उमेश यादव शामिल हैं. दोनों ने बाबा बागेश्वर के साथ सड़क पर बैठकर बात की.

Sanatan Hindu Ekta Padyatra (Photo: X/@bageshwardham)
7/12

कैलाश विजयवर्गीय-
मध्य प्रदेश के दिग्गज बीजेपी लीडर कैलाश विजयवर्गीय भी पदयात्रा में शामिल हुए. विजयवर्गीय एमपी की मोहन यादव की सरकार में मंत्री हैं.

Sanatan Hindu Ekta Padyatra (Photo: X/@bageshwardham)
8/12

आचार्य प्रमोद कृष्णम-
श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम भी बाबा बागेश्वर की पदयात्रा शामिल हुए.

Sanatan Hindu Ekta Padyatra (Photo: X/@bageshwardham)
9/12

आचार्य अनिरुद्धाचार्य-
आचार्य अनिरुद्धाचार्य भी सनातन एकता पदयात्रा में शामिल हुए. आचार्य अनिरुद्धाचार्य एक भारतीय आध्यात्मिक गुरु और कथावाचक हैं. वो यूपी के वृंदावन के गौरी गोपाल आश्रम के संस्थापक हैं.

Sanatan Hindu Ekta Padyatra (Photo: X/@bageshwardham)
10/12

लक्ष्यराज सिंह मेवाड़-
मेवाड़ राजघराने के लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ भी बाबा बागेश्वर की सनातन एकता पदयात्रा में शामिल हुए. प्रतिकात्मक तौर पर लक्ष्यराज मेवाड़ के 77वें महाराज के तौर पर जाने जाते हैं.

Sanatan Hindu Ekta Padyatra (Photo: X/@bageshwardham)
11/12

टी. राजा सिंह-
टी. राजा सिंह भी धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा में शामिल हुए. राजा सिंह तेलंगाना के एक लीडर हैं. वो हैदराबाद के गोशामहल से विधायक भी हैं.

Sanatan Hindu Ekta Padyatra (Photo: X/@bageshwardham)
12/12

हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी-
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी बाबा बागेश्वर की पदयात्रा में शामिल हुए. उन्होंने बाबा बागेश्वर को फल भेंट किया.