'शक्तिमान' और 'अगले जन्म मोहे बिटिया कीजे' जैसे पॉपुलर सीरियल की मशहूर एक्ट्रेस नुपुर अलंकार संन्यासी बन गई हैं. उन्होंने सांसारिक जीवन छोड़कर आध्यात्मिक जीवन अपना लिया है. नुपुर अलंकार अपने आध्यात्मिक जीवन से संतुष्ट हैं.
संन्यास धारण करने के बाद नुपुर अलंकार पीताम्बरा मां बन गई हैं. नुपुर ने साल 2022 में एक्टिंग को अलविदा कह दिया था. इसके बाद उन्होंने सांसारिक मोह-माया त्याग दिया.
नुपुर अलंकार भिक्षा मांग कर अपना गुजारा कर रही हैं. नुपुर लोगों से भोजन मांगती हैं और उसे अपने भगवान का भोग लगाती हैं. इसके बाद उस भोजन को अपने गुरु के साथ शेयर करती हैं.
नुपुर अलंकार का कहना है कि उनके पास सिर्फ 4-5 जोड़ी कपड़े हैं. लोग आश्रम में जो दान करते हैं, वह मेरे लिए पर्याप्त है.
नुपुर ने गुफाओं में रहकर तपस्या की. इस दौरान उनको काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. उनको चूहों ने काटा. इसके साथ ही सर्दी का सितम भी झेलना पड़ा.
नुपुर अलंकार 150 से ज्यादा टीवी सीरियल और मूवीज में काम कर चुकी हैं. उन्होंने शक्तिमान, करिश्मा का करिश्मा, सुराग, अगले जन्म मोहे बिटिया कीजे, रेत, भागे रे मन, दिया और बाती जैसे धारावाहिकों में काम किया है. उन्होंने रणबीर कपूर की फिल्म सांवरिया में भी काम किया है.