scorecardresearch

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया पर Gold और Silver खरीदने का क्या है शुभ मुहूर्त, सिर्फ इनकी खरीदारी से नहीं... दान और पूजा से मिलेगा अक्षय पुण्य

Akshaya Tritiya: इस बार अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को है. इस दिन सोना-चांदी खरीदने से अधिक महत्व भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की पूजा और दान का है. आइए जानते हैं कैसे करें पूजा और क्या दान करें?

Akshaya Tritiya 2025 Akshaya Tritiya 2025
हाइलाइट्स
  • अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की करें पूजा 

  • अपनी सामर्थ्य के अनुसार निर्धन व्यक्ति को करें दान 

Akshaya Tritiya: अक्षय तृतीया वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है. इस दिन सूर्य और चंद्रमा अपनी उच्च राशि में होते हैं, जिससे इस दिन का फल अक्षय हो जाता है. हिंदू पंचांग के अनुसार इस बार अक्षय तृतीया 30 अप्रैल 2025 को मनाई जाएगी.

इस दिन दिन मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) और भगवान विष्णु (Lord Vishnu) की पूजा-अर्चना की जाती है. इस दिन सोना-चांदी को खरीदना बेहद शुभ माना जाता है लेकिन सिर्फ इन्हें खरीदने से ही नहीं, बल्कि अक्षय तृतीया पर दान और पूजा-पाठ करने से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है. इस दान अवश्य करें.


अक्षय तृतीया पर सोना चांदी खरीदने का शुभ मुहूर्त
ऐसी धार्मिक मान्यताएं हैं कि अक्षय तृतीया के दिन एक-दो नहीं कई पौराणिक घटनाएं हुई थीं इसलिए इसे एक अबूझ मुहूर्त के तौर पर माना जाता है. अबूझ मुहूर्त में मांगलिक कार्य करना और सोना-चांदी की खरीदारी करना शुभ माना जाता है. 30 अप्रैल को सोना चांदी खरीदने के लिए 4 सर्वोत्तम मुहूर्त हैं.

सम्बंधित ख़बरें

पहला लाभ चौघड़िया मुहूर्त. यह मुहूर्त सुबह में 5 बजकर 41 मिनट से अगले दिन सुबह में 7 बजकर 20 मिनट तक रहेगा. दूसरा अमृत चौघड़िया मुहूर्त. यह मुहूर्त सुबह में 7 बजकर 20 मिनट से 9 बजे तक रहेगा. तीसरा शुभ चौघड़िया मुहूर्त. यह सुबह में 10 बजकर 39 मिनट से 12 बजकर 1 मिनट तक रहेगा. इन तीन मुहूर्त में सोना खरीदना बेहद शुभ माना जाएगा. इसके अलावा 30 अप्रैल को शाम में 5 बजकर 16 मिनट से 6 बजकर 55 मिनट तक का शुभ समय सोना-चांदी खरीदने के लिए रहेगा.

पूजा के लिए शुभ मुहूर्त
अक्षय तृतीया पर पूजा के लिए शुभ मुहूर्त का समय सुबह मे 6 बजकर 15 मिनट से 9 बजकर 15 मिनट तक रहेगा. इसके बाद दोपहर में 11 बजकर 1 मिनट से 12 बजे तक का समय पूजा के लिए उत्तम रहेगा.

अक्षय तृतीया पर पूजा विधि
1. अक्षय तृतीया पर पूजा का विधान बताया गया है. 
2. प्रातःकाल शीतल जल से स्नान कर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करें. 
3. सफेद फूल अर्पित करें.
4. इसके बाद भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के मंत्रों का जप करें.
5. ओम हिरण श्रींग लक्ष्मी वासुदेवाय नम:,ओम हिरण श्रींग लक्ष्मी वासुदेवाय नमः इस मंत्र का अधिक से अधिक जप करें. 

दान का महत्व
अक्षय तृतीया के दिन पूजा के बाद दान का संकल्प करें. अपनी सामर्थ्य के अनुसार निर्धन व्यक्ति को दान करें. अक्षय तृतीया पर अन्न का, वस्त्र का और जल का दान करना सबसे ज्यादा शुभ होता है. अगर आपकी सामर्थ्य है तो आप कीमती धातु का सोने या चांदी का दान भी कर सकते हैं. अक्षय तृतीया पर लोगों को अगर जल पिलाते हैं, पेड़-पौधों में जल डालते हैं, पशुओं को जल पिलाते हैं तो बहुत अच्छा रहेगा.

अक्षय तृतीया के दिन किन चीजों की करें खरीदारी
1. सोना-चांदीः अक्षय तृतीया के दिन सोना-चांदी खरीदने की परंपरा काफी पुरानी है. सोने को मां लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है. ऐसी धार्मिक मान्यता है कि अक्षय तृतीया पर जब सोना खरीदकर घर लाते हैं तो उसके साथ ही घर में मां लक्ष्मी का भी आगमन होता है. अक्षय तृतीया के दिन जो भी धन या संपत्ति खरीदी जाती है, वह हमेशा साथ बनी रहती है और उसमें बरकत होती है.
2. मिट्टी का घड़ा: यदि आप अक्षय तृतीया के दिन सोना नहीं खरीद सकते हैं तो इस दिन मिट्टी का घड़ा या इससे बना कोई बर्तन या दीया खरीद सकते हैं. मिट्टी को सोना खरीदने जितना ही महत्वपूर्ण माना जाता है. मिट्टी की घड़ा खरीदने से संपत्ति में वृद्धि होती है और माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
3. रूई: अक्षय तृतीया के दिन रूई खरीदना भी काफी शुभ माना जाता है. रूई खरीदने से घर में जहां सुख-शांति आती है, वहीं धन-धान्य की बढ़ोतरी होती है.
4. जौ और पीली सरसों: अक्षय तृतीया के दिन जौ और पीली सरसों खरीदना भी शुभ माना जाता है. यह सोना-चांदी खरीदने जितना ही शुभ होता है. धार्मिक मान्यता है कि जौ या पीली सरसों घर लाने से माता लक्ष्मी की कृपा भक्त पर बनी रहती है. जौ या पीली सरसों सुख-शांति और समृद्धि का प्रतीक भी है.
5. बर्तन और कौड़ी: अक्षय तृतीया के दिन बर्तन और कौड़ी खरीदना शुभ माना जाता है. इस दिन तांबे या पीतल के बर्तन खरीदने से घर में धन बढ़ता है. कौड़ी को खरीदकर मां लक्ष्मी के चरणों में रखने से धन से जुड़ीं समस्याएं दूर होती हैं.
6. सेंधा नमकः अक्षय तृतीया के दिन सेंधा नमक खरीदना चाहिए. इस नमक का संबंध सुख-सुविधाओं के स्वामी शुक्र और मानसिक शांति के कारक चंद्रदेव से होता है. सेंधा नमक खरीदने से धन में वृद्धि होती है. भक्त के जीवन में खुशियां आती हैं.

अक्षय तृतीया पर क्या नहीं खरीदें
1. लोहे की चीजें: अक्षय तृतीया के दिन लोहे की चीजें नहीं खरीदनी चाहिए क्योंकि इसे अशुद्ध धातु माना जाता है.
2. धारदार और नुकीली चीजेंः अक्षय तृतीया के दिन धारदार और नुकीली चीजें जैसे चाकू, छुरी, कैंची, कुल्हाड़ी आदी की खरीदारी को अशुभ माना गया है. इस दिन इन्हें खरीदने से घर में कलह और मतभेद होता है.
3. काले रंग की चीजें: अक्षय तृतीया के दिन काले रंग की चीजें नहीं खरीदनी चाहिए. काला रंग नकारात्मकता और शनि ग्रह से जुड़ा होता है. इस दिन काले रंग के कपड़े भी नहीं पहनने चाहिए.
4. कांटेदार पौधेः अक्षय तृतीया के दिन भूलकर भी कांटेदार पौधे घर नहीं लाने चाहिए. इस दिन कैक्टस और क्रोटन जैसे पौधे नहीं खरीदने चाहिए. कैक्टस जैसे कांटों वाले पौधे घर में नकारात्मक ऊर्जा लाते हैं.
5. पुराना या इस्तेमाल किया सामानः अक्षय तृतीया के दिन पुराना या इस्तेमाल किया सामान नहीं खरीदना चाहिए.