
Amarnath Yatra: बाबा भोलेनाथ के भक्तों के लिए अच्छी खबर है. 1 जुलाई 2023 से पवित्र अमरनाथ यात्रा शुरू होने के जा रही है जिसके लेकर केंद्र और राज्य सरकार ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं. करीब 2 महीने तक चलने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए प्रशासन ने खास बंदोबस्त किए हैं जिससे यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानियों का सामना ना करना पड़े. बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं का पहला जत्था 30 जून का रवाना होगा.
मेडिकल टीम रहेगी मौजूद
13250 फीट की उंचाई पर मौजूद बाबा बर्फानी के दर्शन और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ICU की फैसिलिटी भी तैयार की गई है, जिसमें देश के अलग-अलग 11 राज्यों से चुनकर आने वाले डॉक्टरों और स्टाफ की ड्यूटी पर लगाया गया है. 24 घंटे चिकित्सा सुविधाएं के लिए मेडिकल टीम 4 शिफ्ट में कार्य करेगी. इसके अलावा श्रद्धालुओं के लिए बालटाल और चंदनवाड़ी में 100 बिस्तरों का अस्पताल तैयार किया गया है.
अमरनाथ यात्रा के दौरान इन खाद्य पदार्थों पर प्रतिबंध
अमरनाथ यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं पर खाने-पीने की कुछ वस्तुओं पर प्रतिबंध लगाए गए हैं. यात्रा के समय श्रद्धालु मांसाहारी खाद्य पदार्थ, भारी पुलाव या तले हुए चावल, डोसा, पूरी, भटूरा, भरवां परांठे, मक्खन वाली रोटी, अचार, चटनी, तले हुए पापड़, पिज्जा, बर्गर, क्रीम आधारित खाद्य पदार्थ, चाउमीन, फास्ट फूड आइटम, हलवा, जलेबी, गुलाब जामुन, लड्डू खोया बर्फी, रसगुल्ला, कुरकुरे स्नैक्स चिप्स, नमकीन मिश्रण, पकौड़े, समोसे, कोल्ड ड्रिंक्स, शराब, तंबाकू, गुटका, पान मसाला आदि पर प्रतिबंद लगाया गया है.
अमरनाथ यात्रियों के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
1 जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा के लिए सरकार ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए आईटीबीपी के साथ-साथ सीआरपीएफ, एनडीआरएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस को लगाया गया है. यह पहला मौका है जब आईटीबीपी को अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गए है.