
ठाणे जिले के अंबरनाथ स्थित श्री खाटूश्याम गणपति मंडल में आस्था का एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला. यहां एक भक्त ने 1.85 लाख रुपये में एक मोदक खरीदा, जो गणपति बप्पा का प्रिय माना जाता है. यह मोदक हर साल की तरह एक विशेष नीलामी में बेचा गया, जो इस मंडल की 11 साल पुरानी परंपरा है.
मोदक की नीलामी की परंपरा
मंडल के अध्यक्ष प्रमोद कुमार चौबे ने बताया कि इस नीलामी की शुरुआत 11 साल पहले हुई थी. एक भक्त की मनोकामना पूरी होने के बाद उसने देवता के हाथों में एक मोदक चढ़ाया. अगले साल, उसी भक्त ने आभार प्रकट करने के लिए वही मोदक 7,000 रुपये में खरीदा. तब से हर साल गणेशोत्सव के अंतिम दिन यह परंपरा निभाई जाती है. चौबे ने कहा, “जो भक्त अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति पाते हैं, वे इस नीलामी में हिस्सा लेते हैं. यह भगवान के प्रति आभार प्रकट करने का तरीका है.”
मोदक की खासियत
नीलामी के लिए तैयार किया जाने वाला यह विशेष मोदक लगभग 2.25 किलो से 3.25 किलो तक का होता है और इसमें सूखे मेवों की भरपूर मात्रा डाले जाते हैं. पहले इसे गणपति बप्पा के हाथों में रखा जाता है, जहां इसे पवित्र आशीर्वाद प्राप्त होता है. इसके बाद मोदक की नीलामी होती है और विजेता भक्त इसे अन्य श्रद्धालुओं में बांटते हैं, ताकि सौभाग्य सभी में फैल सके.
इस साल की नीलामी और विजेता
इस साल मोदक की नीलामी 1.85 लाख रुपये में संपन्न हुई, जिसे अनामिका त्रिपाठी ने जीता. पिछले साल यह नीलामी 2.22 लाख रुपये में हुई थी, जिसे बालाजी किन्निकर की पत्नी ने खरीदा था. दिलचस्प बात यह है कि बालाजी किन्निकर ने 2024 के विधानसभा चुनावों में अंबरनाथ से लगातार चौथी बार जीत हासिल की.