new year 2026
new year 2026
New Year 2026: साल 2025 अपने अंतिम पड़ाव पर है, जल्द ही नया वर्ष का शुभारंभ होने वाला है. नया साल नई उम्मीदें लेकर आता है ऐसे में हर कोई चाहता है कि आने वाला साल उनके लिए ढेर सारी खुशियां और तरक्की लेकर आए. ऐसे में अगर आप भी चाहते हैं कि 2026 में आप पर मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहे और आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, तो ऐसे में वास्तु में कुछ उपाय बताए गए हैं जिन्हें अपनाकर आप आप नए साल की शुरुआत को खास बना सकते हैं. चलिए जानते हैं इन उपायों के बारे में.
1. नए साल के पहले दिन 1 जनवरी को प्रदोष व्रत है. शिव जी को चंदन का लेप लगाएं. एक लोटे में गंगाजल भर लें. इसमें दूध, दही, घी और शहद मिला लें. फिर ओम नमः: शिवाय का मंत्रोच्चार करते हुए शिवलिंग पर जल अर्पित कर दें.
2.1 जनवरी 2026 को सुबह में स्नान के करने के बाद सूर्य देव को जल चढ़ाएं. जल में लाल चंदन, लाल फूल, केसर आदि डाल दें और सूर्य मंत्र का जाप करते हुए अर्घ्य दें. साथ ही पिता की सेवा करें और पूरे साल पिता की सेवा का संकल्प लें. पिता की सेवा करने से सूर्य मजबूत होता है. जिससे आपको जीवन में सफलता मिलती है और कभी धन की कमी नहीं होती.
3. नए साल के दिन किसी जरूरतमंद को भोजन, कपड़े या अपनी क्षमता के अनुसार कुछ भी दान करें. मान्यता है कि दान करने से घर में बरकत होती है और ईश्वर का आशीर्वाद मिलता है. साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है.
4. नए साल को गुरुवार व्रत है, इस दिन आप सुबह में भगवान विष्णु के साथ धन और वैभव की देवी माता लक्ष्मी की पूजा करें. भगवान विष्णु को तुलसी के पत्ते और पंचामृत का भोग लगाएं और माता लक्ष्मी को सफेद मिठाई का भोग लगाएं. इसके बाद माता लक्ष्मी के चरणों में पीले रंग की कौड़ियां अर्पित कर दें. कौड़ी पर हल्दी लगा दें. दिनभर उसको पूजा स्थान पर रहने दें, फिर रात में उसे अपनी तिजोरी में या धन स्थान पर रख दें.
5. नए साल की शुरुआत से पहले घर की अच्छी तरह सफाई करना बहुत जरूरी है। माना जाता है कि साफ-सुथरा घर मां लक्ष्मी को आकर्षित करता है। इसके अलावा, नए साल के दिन घर के दरवाजे पर सुंदर रंगोली बनाएं.
ये भी पढ़ें: