scorecardresearch

इस बार अयोध्या की दिवाली होगी और भी खास, जलाए जाएंगे कई बार इस्तेमाल होने वाले दीपक

यह दिवाली अयोध्या एक अनोखे और ऐतिहासिक नज़ारे की साक्षी बनेगी. इस बार श्रीराम जन्मभूमि नगरी में 26 लाख दीपकों की जगमगाहट के बीच पाँच लाख विशेष दीपक जयपुर से पहुंचेंगे. ये साधारण मिट्टी के दीपक नहीं बल्कि गोमय दीपक हैं, जो गाय के गोबर और कई प्रकार की दुर्लभ जड़ी-बूटियों से बनाए गए हैं.

eco-friendly Diwali eco-friendly Diwali

अयोध्या इस बार एक अद्भुत और ऐतिहासिक नजारे की गवाह बनेगी. दीपोत्सव पर जब श्रीराम जन्मभूमि नगरी 26 लाख दीपों की रोशनी से जगमगाएगी, तो उनमें पांच लाख ऐसे विशेष दीपक भी शामिल होंगे जो साधारण मिट्टी के नहीं, बल्कि गोमय (गाय के गोबर) और औषधीय सामग्रियों से बने होंगे.

जयपुर से पहुंचे खास दीपक
जयपुर की पांच स्वैच्छिक संस्थाओं से जुड़ी करीब 50 महिलाएं इन दीपकों को बना रही हैं. टोंक रोड स्थित पिंजरापोल गौशाला के वैदिक पादप अनुसंधान केंद्र में हर दिन हजारों दीपक तैयार किए जा रहे हैं. यहां माता रानी स्वयं सहायता समूह की महिलाएं प्रतिदिन लगभग 500-500 दीपक बनाती हैं, जिससे दिनभर में करीब 5,000 दीपक तैयार हो जाते हैं.

औषधीय सामग्रियों से तैयार
इन दीपकों में गाय के गोबर के साथ जटामासी, अश्वगंधा, रीठा, देसी घी, काली मिट्टी, अतीवला, काली हल्दी, मोरिंगा पाउडर, नीम पाउडर, तुलसी और कई दुर्लभ जड़ी-बूटियों का मिश्रण किया गया है. यही वजह है कि जब ये दीपक जलेंगे तो सिर्फ रोशनी ही नहीं, बल्कि हवन सामग्री जैसी सुगंध भी फैलाएंगे. इससे वातावरण शुद्ध और सुगंधित हो जाएगा.

एक दीपक तैयार करने में लगता है करीब 2 मिनट
महिलाओं का कहना है कि एक दीपक तैयार करने में महज 1 से 1.30 मिनट का समय लगता है. यह काम न केवल उन्हें रोज़गार और आत्मनिर्भरता दे रहा है, बल्कि ग्रामीण कारीगरों, महिलाओं और गौशालाओं को भी जोड़ रहा है. यह एक प्रकार का “लोक-सहयोगी अभियान” बन चुका है, जिसने पारंपरिक कला को नई पहचान दी है.

eco friendly Diwali

कई बार इस्तेमाल हो सकने वाले दीपक
इन दीपकों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि ये हल्के हैं, गिरने पर टूटते नहीं और इन्हें बार-बार इस्तेमाल किया जा सकता है. जलने के बाद भी इनका महत्व खत्म नहीं होता. इन्हें मिट्टी या पौधों के पास डालने पर ये प्राकृतिक खाद (फर्टिलाइजर) का काम करते हैं. यानी ये दीपक रोशनी और सुगंध के साथ पर्यावरण को भी पोषण देंगे.

यह प्रयोग भारतीय परंपराओं में वर्णित “पंचगव्य” की भावना को साकार करता है. यह संदेश देता है कि आधुनिक दौर में भी स्वदेशी और पर्यावरण-हितैषी नवाचारों को अपनाकर त्योहारों को और खास बनाया जा सकता है.

अयोध्या की यह अनोखी दिवाली सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं होगी, बल्कि पूरे देश के लिए पर्यावरण-संवेदनशील त्योहार मनाने की प्रेरणा बनेगी. जब पांच लाख गोमय दीपक अयोध्या की धरा पर जलेंगे, तो दृश्य न केवल दिव्य और भव्य होगा, बल्कि यह भी दर्शाएगा कि भारतीय संस्कृति विज्ञान, प्रकृति और आध्यात्मिकता का अद्भुत संगम है.