scorecardresearch

Jhoolan Festival at Ram Temple: इस दिन से राममंदिर में शुरू होगा झूलन त्योहार, सदियों पुरानी है परंपरा

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि झूलन उत्सव अयोध्या की शताब्दियों पुरानी परंपरा है, जिसमें भगवान श्रीराम को सुंदर झूले पर विराजमान कर झुलाया जाता है.

Ram Temple Ram Temple

श्रीराम की नगरी अयोध्या एक बार फिर भक्तिरस में सराबोर होने जा रही है. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने घोषणा की है कि 29 जुलाई से श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में पारंपरिक झूलन उत्सव का शुभारंभ होगा. यह पर्व सावन के पावन महीने में श्रद्धा, भक्ति और संस्कृति का अनुपम संगम होगा.

राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्रा ने बताया कि झूलन उत्सव अयोध्या की शताब्दियों पुरानी परंपरा है, जिसमें भगवान श्रीराम को सुंदर झूले पर विराजमान कर झुलाया जाता है. यह आयोजन भजन-कीर्तन, मंगल गीत और बधाईयों से गूंजता है, जिससे मंदिर परिसर में अलौकिक ऊर्जा का संचार होता है.

यह परंपरा केवल एक उत्सव नहीं बल्कि राम भक्तों के भावनात्मक जुड़ाव का पर्व है. रामलला अब भव्य मंदिर में विराजमान हैं और हर भक्त उन्हें झूले में झुलाकर आत्मिक आनंद की अनुभूति करेगा.

श्रद्धालुओं को दर्शन कर रहे हैं भावविभोर
सावन के इस पवित्र काल में कांवड़ यात्रा के साथ देशभर से लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं. डॉ. मिश्रा ने बताया कि राम मंदिर का भव्य रूप देख श्रद्धालु गदगद हो उठते हैं. पिछली बार की तरह इस बार भी परंपरागत झूला, आकर्षक सजावट और भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा. ट्रस्ट ने हर स्तर पर तैयारी पूरी कर ली है.

29 जुलाई से मंदिर परिसर में उत्सव की शुरुआत
रामलला को विशेष झूले पर विराजमान कर श्रृंगार पूजन आरती और झूला सेवा की जाएगी. यह उत्सव सावन के आखिरी दिनों तक चलेगा और हर दिन हजारों श्रद्धालु भगवान को झूला झुलाते हुए दर्शन का लाभ लेंगे. झूलन उत्सव न केवल धार्मिक पर्व है बल्कि अयोध्या की आत्मा से जुड़ी एक जीवंत परंपरा है, जो पीढ़ियों से भक्तों के दिलों में बसी है

(मयंक शुक्ला की रिपोर्ट)