Ram Temple
Ram Temple अयोध्या में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों पर है. 5 जून को गंगा दशहरा के अवसर पर यह महोत्सव संपन्न होगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस शुभ घड़ी के साक्षी बन सकते हैं. अयोध्या में 5 जून को गंगा दशहरा के दिन राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा होगी. आज से ही रामनगरी में प्राण प्रतिष्ठा की प्रक्रिया का शुभारंभ हो गया है. राम दरबार की मूर्तियों को उनके स्थान पर लगाया जाएगा.
हनुमत कथा मंडपम का लोकार्पण
आज अयोध्या में हनुमत कथा मंडपम का लोकार्पण होने जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हनुमानगढ़ी अयोध्या में नवनिर्मित हनुमत कथा मंडपम का लोकार्पण करेंगे. यह मंडप 17,000 वर्ग फीट में बना है और यहां 4000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है.
राम मंदिर में मूर्तियों की स्थापना
राम मंदिर के प्रथम तल पर भगवान राम, लक्ष्मण, सीता और हनुमान जी की प्रतिमा लगाई जाएगी. यह मूर्तियां जयपुर के शिल्पकारों ने मकराना मार्बल से बनाई हैं. 3 जून से 5 जून तक विधि विधान से इन मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मनाया जाएगा.
कनक भवन की फूल बंगला सेवा
अयोध्या के कनक भवन को खूबसूरत फूलों से सजाया गया है. ज्येष्ठ महीने में यहां पर श्री राम जानकी की फूल बंगला सेवा शुरू हो गई है. श्रद्धालु यहां भगवान की अलौकिक दिव्य छवि के दर्शन करके शांति का अनुभव कर रहे हैं.
प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां
रामनगरी में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है. 5 जून को गंगा दशहरा के शुभ अवसर पर 14 मंदिरों में देव प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा का महानुष्ठान संपन्न होगा. इस महा उत्सव में देशभर से साधु, संत, प्रमुख अतिथियों समेत लाखों श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने का अनुमान है.