scorecardresearch

Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी के दिन पढ़ाई करना सही या गलत? जान लें क्या कहते हैं पंडित जी

Basant Panchami 2026: कई लोग मां सरस्वती की पूजा करते समय उनके सामने अपनी पेन और कॉपी-किताब रखते हैं और उसकी भी पूजा करते हैं.  वहीं कई लोग तो  मां सरस्वती की पूजा करने के बाद बसंत पंचमी के दिन पढ़ाई नहीं करते और न ही पेन और कॉपी-किताब छूते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसा करना सही है या गलत? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं.

basant panchami 2026 basant panchami 2026

Basant Panchami 2026: बसंत पंचमी के दिन हम मां सरस्वती की पूजा करते हैं, मां सरस्वती से विद्या और बुद्धि की कामना करते हैं. हर जगह बसंत पंचमी मनाने के अपने अलग-अलग नियम होते हैं. कई लोग मां सरस्वती की पूजा करते समय उनके सामने अपनी पेन और कॉपी-किताब रखते हैं और उसकी भी पूजा करते हैं.  वहीं कई लोग तो  मां सरस्वती की पूजा करने के बाद बसंत पंचमी के दिन पढ़ाई नहीं करते और न ही पेन और कॉपी-किताब छूते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि ऐसा करना सही है या गलत? अगर नहीं तो चलिए हम आपको बताते हैं.

बसंत पंचमी के दिन पढ़ाई करना सही या गलत
बसंत पंचमी के दिन पढ़ाई करना चाहिए या नहीं इस बात को लेकर ममता ने अपने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर किया, जिसे लेकर उन्होंने बताया कि बसंत पंचमी के दिन पढ़ाई करना आम तौर पर वर्जित माना जाता है क्योंकि इस दिन मां सरस्वती की पूजा होती है और किताबें व कलम को विश्राम दिया जाता है. हालांकि, कुछ मान्यताओं के अनुसार यह दिन शिक्षा की शुरुआत और ज्ञान के नए अध्याय के लिए भी शुभ होता है, बशर्ते आप पूजा के बाद अध्ययन करें, क्योंकि यह दिन ज्ञान का प्रतीक है और सकारात्मक ऊर्जा से भरा होता है.

बसंत पंचमी के दिन क्या न करें  

  1. बसंत पंचमी के दिन पूजा के दौरान किताबों और कलम को स्पर्श न करें या उनसे पढ़ाई न करें, क्योंकि वे भी पूजा का हिस्सा होती हैं और विश्राम करती हैं.
  2. बसंत पंचमी के दिन गाली-गलौज या किसी को दुख पहुंचाने वाली बात न बोलें, क्योंकि यह दिन वाणी की देवी का है.

बसंत पंचमी के दिन क्या करें

  • बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की पूजा करें, पीले फूल चढ़ाएं और सिद्ध स्तोत्र का जाप करें.
  • छोटे बच्चों को पहली बार अक्षर ज्ञान या कलम पकड़ने के लिए यह दिन बहुत शुभ माना जाता है.
  • जरूरतमंद बच्चों को किताबें, पेन जैसी शिक्षा सामग्री दान करें.
  • पूजा समाप्त होने के बाद आप अध्ययन कर सकते हैं, जो एक नई शुरुआत का प्रतीक माना जाता है.

ये भी पढ़ें: