Chandra Grahan 2022/Moon
Chandra Grahan 2022/Moon
साल का पहला चंद्र ग्रहण 16 मई दिन सोमवार यानी कल लगने जा रहा है. हिंदू धर्म में सूर्य ग्रहण को जितना महत्व दिया गया है उतना ही महत्व चंद्र ग्रहण को भी दिया गया है. कल चंद्र ग्रहण के साथ-साथ बुद्ध पूर्णिमा भी है तो इस मौके पर विशेष संयोग बन रहा है. ऐसे में हम पंडित शैलेन्द्र पांडे से जानेंगे कि चंद्र ग्रहण कितने से कितने बजे तक लगेगा, चंद्र ग्रहण का अलग अलग राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा. इसके साथ ही यह भी जानेंगे कि चंद्र ग्रहण के दिन क्या करना चाहिए. तो सबसे पहले जानते हैं कि चंद्र ग्रहण कितने से कितने बजे तक लगेगा.
चंद्र ग्रहण का ये रहेगा समय
16 मई को सुबह 07.02 पर चंद्र ग्रहण की शुरुआत और 12.20 पर समाप्ति होगी. चंद्रग्रहण विशाख नक्षत्र में है और इसका आरंभ तुला राशि में और समापन वृश्चिक राशि में होगा. बता दें कि भारत में इस बार चंद्र ग्रहण नहीं दिखेगा.
इन राशि वाले लोगों को रखना है विशेष ख्याल
इन राशि वालों को होगा धन का लाभ
महाउपाय
अगर चन्द्र ग्रहण के परिणाम शुभ न हों तो ग्रहण काल में अधिक से अधिक शिव मन्त्र का जप करें. या चाहें तो चन्द्रमा के मन्त्र का जप भी कर सकते हैं. ग्रहण के बाद सफ़ेद वस्तु का दान करें.