scorecardresearch

Chardham Yatra 2025: 21 मई तक 11 लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने किए दर्शन, प्रशासन ने भी दर्शन यात्रियों के लिए किए पुख्ता इंतजाम... प्राथमिक चिकित्सा तत्पर तैयार

जहां एक तरफ चारधाम यात्रा के तीर्थयात्रियों में उत्साह भरपूर है. वहीं प्रशासन ने भी दर्शन करने वालों के लिए पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं. 21 मई तक करीब 11 लाख से ज्यादा लोगों ने बाबा केदार के दर्शन किए. तो वहीं प्रशासन भी प्राथमिक चिकित्सा देने के लिए हर पल लोगों के लिए तत्पर है.

उत्तराखंड में चार धाम यात्रा का उत्साह जबरदस्त तरीके से 21 मई को देखा गया. इस दिन सबसे ज्यादा तीर्थयात्री केदारनाथ धाम में पहुंचे. अब तक 11.5 लाख से ज्यादा श्रद्धालु चार धाम की यात्रा कर चुके हैं. सबसे खास बात है कि यात्रा मार्ग में प्रशासन मेडिकल सुविधाए लगातार बड़ा रहा है.

बाबा केदार के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़
केदारनाथ धाम में बाबा केदार के दर्शन के लिए लगातार श्रद्धालु उमड़ रहे हैं. तो वहीं, बद्रीनाथ धाम में भगवान बद्री विशाल के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ की कतार लगी हुई है. साथ ही गंगोत्री धाम में मां गंगा का आशीर्वाद लेने तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं. तो वहीं, यमुनोत्री धाम में आस्था का मेला लगा हुआ है, जिसको दर्शनार्थी और श्रद्धालु इन दिनों गुलजार कर रहे हैं.

रास्ता कठिन फिर भी भक्ति अटूट
उत्तराखंड के चारों धाम में आने वाले श्रद्धालुओं से यहां का उत्साह और उमंग देखते ही बनता है. चारों धामों का रास्ता भले ही बेहद कठिन हो लेकिन श्रद्धालुओं के चेहरे पर शिकन तक नहीं देखने को मिल रही है. जब तक धाम नहीं पहुंच जाते और दर्शन नहीं कर लेते तब तक ना रुकेंगे और ना ही थकेंगे, बस ऐसी ही है भक्तों की भावना. मौसम का रुख चाहे जैसा भी रहे, श्रद्धालुओं के मन में चारों धाम यात्रा के लिए उत्साह में कोई कमी नहीं है.

सम्बंधित ख़बरें

कितने भक्तों ने किए दर्शन
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ शुरू हुई यात्रा में 21 मई तक 11.55 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री हिस्सा लेकर दर्शन पूजन का सौभाग्य प्राप्त कर चूके हैं. बुधवार, 21 मई को यमुनोत्री धाम के दर्शन के लिए 10,320 श्रद्धालु पहुंचे. तो वहीं, गंगोत्री धाम में 9,812 श्रद्धालुओं ने मां गंगा का आशीर्वाद लिया. केदारनाथ धाम में 23,456 भक्तों ने दर्शन किए. वहीं बद्री विशाल धाम में 20,302 भक्तों ने बद्री विशाल के दर्शन किए.

प्रशासन के इंतजाम
चार धाम की यात्रा में श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए सुविधाओं के साथ-साथ चिकित्सा केंद्र भी स्थापित किए जा रहे हैं. प्रशासन ने यात्रा मार्ग पर चिकित्सा सहायता बढ़ा दी है. एक चिकित्सा केंद्र स्थापित किया जा रहा है, जिसमें छह बड़े बेड हैं. प्रशासन की उसे बढ़ाकर 17 बेड करने की योजना है.

स्वास्थ्य विभाग ने सोनप्रयाग और हेलिपैड जैसी चेक पोस्ट पर 11 स्क्रीनिंग टीम में तैनात की है और ट्रैकिंग रूट पर 10 मेडिकल रिलीफ पॉइंट बनाए हैं. तत्काल चिकित्सा देखभाल के साथ बीपी शुगर और ऑक्सीजन की जांच करने के लिए भी टीम तैनात की गई है. कुल मिलाकर जिला अस्पतालों और केदारनाथ के बीच करीब 100 डॉक्टर और 250 पैरामेडिक्स टीम तैनात हैं.