scorecardresearch

Char Dham Yatra: केदारनाथ में हेलीकॉप्टर सेवा शुरू, 15 मिनट में दर्शन, यात्रा मार्ग पर खास इंतजाम

इस साल भी केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो गई है. आपको बता दें कि हेलीकॉप्टर सेवा श्रद्धालुओं के लिए वरदान है, जो सड़क या पैदल मार्ग से केदारनाथ धाम नहीं पहुंच सकते.

Kedarnath Dham Kedarnath Dham

हर साल हजारों श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए पहुंचते हैं. कुछ सड़क मार्ग से जाते हैं, जबकि कुछ हेलीकॉप्टर सर्विस का इस्तेमाल करते हैं. इस साल भी केदारनाथ धाम के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू हो गई है. आपको बता दें कि हेलीकॉप्टर सेवा श्रद्धालुओं के लिए वरदान है, जो सड़क या पैदल मार्ग से केदारनाथ धाम नहीं पहुंच सकते. 

हेलीकॉप्टर सेवा का महत्व
हेलिकॉप्टर सेवा सिरसा से शुरू होती है और महज 15 मिनट में केदारनाथ धाम पहुंचा देती है. उन्होंने कहा, 'यह बेहद खूबसूरत नजारा है, ऊंचे-ऊंचे पहाड़ और हिमालय की चोटियां देखने को मिलती हैं.' इस सेवा के जरिए श्रद्धालु आसानी से और जल्दी केदारनाथ धाम पहुंच सकते हैं.

रुद्रप्रयाग में इंटरनेट सुविधा
रुद्रप्रयाग जिले ने इस बार विशेष इंटरनेट सुविधा स्थापित की है. इसे 'डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर रिलीफ इंटरनेट' नाम दिया गया है. इस सुविधा के तहत यात्रा मार्ग पर किसी भी परिस्थिति में इंटरनेट चलता रहेगा. इससे मीडियाकर्मियों को भी काफी सुविधा होगी।

सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था
इस बार केदारनाथ यात्रा मार्ग पर जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों के जरिए यात्रा पर पैनी नजर रखी जाएगी. जिला मुख्यालय में यात्रा कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जहां से यात्रा की हर गतिविधि का संचालन होता रहेगा.

स्वास्थ्य केंद्रों की स्थापना
यात्रियों की स्वास्थ्य सुविधा के लिए केदारनाथ बेस कैंप, छोटी लिंचोली, रामबाणा, भीमबल्ली, जंगल जट्टी, गौरीकुंड और सोन प्रयाग में स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए हैं. यहां आवश्यक उपकरण और फार्मासिस्ट भी मौजूद हैं ताकि लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो.

चार धाम यात्रा की शुरुआत
उत्तराखंड के चार धामों में गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट 30 अप्रैल को खुल चुके हैं. बाबा केदारनाथ के कपाट 2 मई को खुलेंगे और बद्री विशाल के कपाट 4 मई को खुलेंगे. इन धामों के दर्शन के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में पहुंचते हैं.