scorecardresearch

Holi 2023: पूरे देश में होली का जश्न, जानिए मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए किस रंग से खेलें होली?

आज पूरे देश में होली का पर्व मनाया जा रहा है. लोगों के चहरे रंगों में पुते नजर आने लगे हैं. सड़कों पर गुलाल उड़ने लगा है. आइए जानते हैं होली के महत्व और इसकी परंपरा के बारे में. साथ ही ये भी जानेंगे कि मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए किस रंग से होली खेलना शुभ होगा.

देशभर में छाया होली का खुमार देशभर में छाया होली का खुमार
हाइलाइट्स
  • होली का संबंध भगवान शिव और भगवान कृष्ण दोनों से ही माना जाता

आज पूरे देश में होली का पर्व मनाया जा रहा है. वैसे तो कुछ हिस्सों में कल भी होली मनाई गई, लेकिन देश के ज्यादातर हिस्सों में आज रंग-गुलाल उड़ने लगे हैं. लोगों के चहरे रंगों में पुते नजर आने लगे हैं. सड़कों पर गुलाल उड़ने लगा है. ऐसे में हम आपको होली के महत्व और इसकी परंपरा के बारे में बताते हैं.

होली का महत्व

  • होली का पर्व भक्त प्रहलाद की भक्ति और भगवान द्वारा उसकी रक्षा, के स्वरुप में मनाया जाता है.
  • माना जाता है कि इसी दिन कामदेव का पुनर्जन्म हुआ था. मनु का जन्म भी इसी दिन माना जाता है.
  • कहीं कहीं यह  भी मान्यता है कि इसी दिन भगवान कृष्ण ने पूतना का वध किया था.
  • इस त्यौहार का सम्बन्ध भगवान शिव और भगवान कृष्ण दोनों से ही माना जाता है.
  • भगवान शिव का भस्माभिषेक होता है और उनका पूर्ण श्रृंगार किया जाता है. जबकि कृष्ण के साथ रंग और फूलों की होली खेली जाती है.
  • तांत्रिक मान्यताओं के अनुसार यह आध्यात्मिक पर्व है.
  • इस बार की होली 08 मार्च यानि आज खेली जा रही है.

होली खेलने के पीछे की वैज्ञानिक मान्यता क्या है ?

  • होली के पहले मन में उदासी और तनाव का भाव होता है.
  • अलग अलग रंग उस उदासी और तनाव को दूर कर देते हैं.
  • ढेर सारे लोगों से मेल मुलाकात के कारण मन की कड़वाहट भी दूर हो जाती है.
  • सुगंध और रंग मिलकर मन और शरीर को नया सा कर देते हैं.

कैसे खेलें होली ?

  • रंग या अबीर के खेलने के पूर्व उसको भगवान को जरूर समर्पित कर देना चाहिए.
  • अपनी अपनी इच्छाओं के अनुसार अगर ऐसा कर सकें तो सर्वोत्तम होगा.
  • होलिका दहन से लाये गयी राख़ (भस्म) से शिव लिंग का अभिषेक करना भी शुभ फल प्रदान करता है.
  • होली खेलना दरअसल, रंगों का एक प्रकार का दान है. 
  • इसलिये जो रंग आपको सबसे ज्यादा प्रिय है, उस रंग से होली खेलें. 
  • अपनी मनोकामनाओं को पूर्ण करने के लिये विशेष रंग से भी होली खेल सकते हैं.

अलग-अलग मनोकामनाओं के लिए किस रंग से होली खेलना शुभ होगा ?

  • धन के लिए गुलाबी रंग से होली खेलें.
  • स्वास्थ्य के लिए लाल रंग से होली खेलें. 
  • शिक्षा के लिए पीले रंग या चन्दन से होली खेलें. 
  • शीघ्र विवाह या वैवाहिक बाधाओं के लिए गुलाबी और हरे रंग से होली खेलें. 
  • करियर के लिए हलके नीले से रंग से होली जरूर खेलनी चाहिए.

होली के दिन इन बातों रखें ध्यान

  • रंग खेलने के पूर्व उसे भगवान को जरूर अर्पित करें. 
  • काले रंग के वस्त्र धारण न करें. 
  • मांस मदिरा का बिलकुल प्रयोग न करें. 
  • इस दिन सफ़ेद मिठाई खाना और खिलाना सर्वोत्तम होता है.