 Ganesh Utsav 2025
 Ganesh Utsav 2025  Ganesh Utsav 2025
 Ganesh Utsav 2025 गणेश उत्सव पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है, और हर जगह अनोखे पंडालों की सजावट देखने को मिल रही है. इसी कड़ी में हैदराबाद में एक विशेष पंडाल ने सबका ध्यान आकर्षित किया है. इस पंडाल को भारतीय क्रिकेट टीम को समर्पित थीम पर सजाया गया है. गणपति बाप्पा को भारतीय टीम की जर्सी पहनाई गई है, और उनके आसपास रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे क्रिकेटर्स के कटआउट लगाए गए हैं.
पंडाल में टीम इंडिया की उपलब्धियां-
इस पंडाल की स्थापना बाल युवा मंडल द्वारा की गई है, जो हर साल अलग-अलग थीम पर पंडाल सजाने के लिए प्रसिद्ध है. इस बार उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम को समर्पित करने का निर्णय लिया, जिन्होंने 2023 में आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी जीतकर देश का नाम रोशन किया. मंडल के एक सदस्य ने बताया कि हमने इस पंडाल को भारतीय क्रिकेट टीम की उपलब्धियों को सम्मानित करने के लिए बनाया है. यह हमारे देश के खिलाड़ियों के प्रति हमारी श्रद्धा को दर्शाता है.
थीम आधारित पंडालों की परंपरा-
बाल युवा मंडल ने पहले भी कई अनोखे थीम पर पंडाल बनाए हैं. साल 2013 से यह मंडल हर साल गणेश उत्सव के दौरान अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करता आ रहा है. इससे पहले उन्होंने आर्टिकल 370 पर आधारित पंडाल बनाया था, जो काफी चर्चा में रहा. इस बार क्रिकेट थीम पर आधारित पंडाल ने लोगों का ध्यान खींचा है और इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं.
अनोखे पंडाल की हो रही तारीफ-
पंडाल को देखने आए एक स्थानीय व्यक्ति ने कहा कि यह पंडाल न केवल गणेश उत्सव की भावना को दर्शाता है, बल्कि हमारे देश के खिलाड़ियों के प्रति सम्मान को भी दिखाता है. क्रिकेट प्रशंसकों ने भी इस पहल की सराहना की और इसे भारतीय संस्कृति और खेल के प्रति प्रेम का अद्भुत उदाहरण बताया.
गणेश उत्सव की धूम-
गणेश चतुर्थी के दौरान देशभर में उत्सव का माहौल है. हर शहर में अलग-अलग थीम पर आधारित पंडाल सजाए जा रहे हैं, जो भारतीय संस्कृति और रचनात्मकता को दर्शाते हैं. हैदराबाद का यह क्रिकेट थीम पंडाल इस साल के उत्सव का एक प्रमुख आकर्षण बन गया है.
ये भी पढ़ें: