scorecardresearch

Diwali 2025: काजू कतली, लड्डू और रसमलाई.. मिठाई नहीं खास दीपक के नाम हैं ये, बिना घी और तेल के करते हैं घर रोशन

इस दिवाली बाजार में अनोखे मिठाई की आकृति में दीपक नजर आ रहे हैं, जो लोगों को भी काफी पसंद आ रहे हैं. यह बिना तेल और घी के जलते हैं.

दिवाली का नाम आते ही दीपक की बात सबसे पहले होती है. घर को रोशन करना हो तो लक्ष्मी गणेश का पूजन होता है. सभी में दीपक रखा जाता है और बिना दीपक के कोई भी शुभ काम नहीं होता है. लेकिन बाजार में इस समय मिठाइयों की आकृति के बने हुए दीपक की डिमांड सबसे ज्यादा है. साथ ही पानी से चलने वाले दीपक को लोग पसंद कर रहे हैं. यह दीपक पानी डालते ही जलने लगता है.

मिठाई वाले दीपक की डिमांड
मिट्टी के दीपक के साथ ही समय के साथ अब दीपकों के डिजाइन में भी बदलाव होने लगा है. डिजाइनर दीपकों के अलावा बाजार में मिठाइयों के आकार के दीपक की डिमांड भी देखने को मिल रहे है. लोग इन दीपकों को जमकर खरीद रहे हैं. 

कौनसी मिठाई है फेमस
जलेबी, लड्डू, काजू कतली, बंगाली मिठाई, रसमलाई सहित सभी मिठाइयों की तरह दिखने वाले दीपक की डिमांड है. इन दीपकों को पानी में रखने पर यह पानी में तैरते हैं और घूमते हैं. ऐसे में दिवाली की डेकोरेशन के दौरान भी इन दीपकों की डिमांड रहती है. इसके अलावा पानी से चलने वाले दीपक को लोग सबसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं. यह दीपक खास डिवाइस से बनाया जाता है. जिसमें पानी डालते ही दीपक जलने लगता है और पानी निकालने पर यह दीपक बंद हो जाता है.

सालों साल चलता है दीपक
पानी से चलने वाले दीपक की डिमांड सबसे ज्यादा है. क्योंकि इस दीपक में ना बिजली खर्च होती है ना ही इसमें तेल व घी डालना पड़ता है. देखने में सुंदर होते हैं और इस दीपक में लो कि जगह एक छोटी लाइट लगी होती है. जो दीपक में पानी डालते ही जलने लगती है. इसलिए इन दीपकों को खरीद रही है. क्योंकि यह दीपक कई सालों तक चलते हैं और खराब भी नहीं होते हैं. इसके अलावा फ्लावर कार्टून कैरेक्टर सहित अन्य तरह के डिजाइन के दीपक मामबत्तियां भी बाजार में जमकर बिक रही है और लोग दिवाली के मौके पर सजावट के लिए इन चीजों को खरीद रहे हैं.

-हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट