scorecardresearch

Indore: 55 क्विंटल आटा, 150 डिब्बे देशी घी, 80 क्विंटल सब्जी, 16 क्विंटल बेसन... रणजीत हनुमान मंदिर लगेगा भव्य भोग

मध्य प्रदेश के इंदौर में रणजीत हनुमान मंदिर में भव्य अन्नकूट महोत्सव का आयोजन हो रहा है. मंदिर में 55 क्विंटल आटा, 150 डिब्बे देशी घी, 80 क्विंटल सब्जी और 16 क्विंटल बेसन से भगवान रंजीत को भोग लगेगा. 50 हजार भक्तों के लिए चंलित भंडारा होगा.

Annakut festival Annakut festival

मध्य प्रदेश के इंदौर में रणजीत हनुमान मंदिर में आज यानी 30 अक्टूबर को भव्य अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. इसमें 50 हजार श्रद्धालुओं के लिए चलित भंडारा होगा. मंदिर में 55 क्विंटल आटा, 150 डिब्बे देशी घी, 80 क्विंटल सब्जी और 16 क्विंटल बेसन से भगवान रंजीत को भोग लगेगा.

प्राचीन मंदिर में भव्य अन्नकूट महोत्सव-
इंदौर में आंवला नवमी के पावन अवसर पर शहर के प्राचीन रणजीत हनुमान मंदिर में इस वर्ष भी भव्य अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जहां आज आयोजित होने वाले इस महोत्सव में करीब 50 हजार श्रद्धालुओं के लिए विशेष चलित भंडारे की व्यवस्था की गई है. 

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम-
मंदिर परिसर में भक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा और व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दरअसल मंदिर प्रबंधन के अनुसार, भंडारे की सुचारू व्यवस्था के लिए 40 से 50 निजी सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे, जबकि 700 से अधिक भक्त सेवा कार्य में सक्रिय रहेंगे. वहीं, इस भंडारे में महिलाओं और पुरुषों के लिए चार-चार अलग-अलग कतारें बनाई गई हैं, ताकि प्रसाद वितरण सुगमता से हो सके. अनुमान है कि हर श्रद्धालु को अधिकतम 10 से 15 मिनट के भीतर प्रसाद मिल जाएगा.

55 क्विंटल आटा, 150 डिब्बे देशी घी का प्रसाद-
वहीं, मुख्य पुजारी पंडित दीपेश व्यास ने बताया कि भगवान रणजीत हनुमान को अन्नकूट महोत्सव के दिन विशेष भोग लगाया जाएगा. इसके बाद भक्तों को नुक्ती, भजिए, राम भाजी और पूड़ी का प्रसाद वितरित किया जाएगा. प्रसाद की तैयारी 29 अक्टूबर को भट्टी पूजन के साथ शुरू हुई है. इसके लिए 55 क्विंटल आटा, 150 डिब्बे देशी घी, 80 क्विंटल सब्जी और 16 क्विंटल बेसन का उपयोग किया जाएगा. 

पहली बार डिस्पोजेबल बॉक्स का इस्तेमाल-
इस वर्ष पहली बार मंदिर प्रबंधन ने प्रसाद वितरण के लिए आधुनिक डिस्पोजेबल बॉक्स की व्यवस्था की है, जिससे श्रद्धालु प्रसाद अपने घर भी ले जा सकेंगे. साथ ही, इस पावन अवसर पर तैयार किया गया प्रसाद शहर के 101 अन्य मंदिरों में भी वितरित किया जाएगा.

(धर्मेंद्र शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें: