
यूपी के कौशांबी जिले में धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. यहां एक मुस्लिम परिवार ने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया है. पति, पत्नी और उनकी 3 साल की बेटी ने मंझनपुर कस्बा के दुर्गा मंदिर पर विधिवत रूप से हवन-पूजन कर सनातन धर्म को अपनाया. इस दौरान हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
मुस्लिम फैमिली ने अपनाया हिंदू धर्म-
सराय अकिल थाना क्षेत्र के पुरखास गांव के रहने वाले महदी अली राजपूत से अनुज प्रताप सिंह ( 43) पत्नी सायमा राजपूत से सौम्या अनुज सिंह (23 ) और उनकी तीन साल की बेटी उर्वा राजपूत से अब उर्विजा अनुज सिंह ने मुस्लिम धर्म छोड़कर मंझनपुर कस्बा के दुर्गा मंदिर में हिंदू रीति रिवाज के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ उन्होंने हिदू धर्म को अपनाया है।. अनुज प्रताप सिंह ने बताया की हिंदू धर्म का सार्वभौमिक दर्शन 'वसुधैव कुटुम्बकम्' हमें गहरे तक प्रभावित करता रहा. पूरी दुनिया को एक परिवार मानने वाली यह विचारधारा हमें एकजुट होने की प्रेरणा देती है. वर्षों से हम इसकी ओर आकर्षित थे और आज हम परिवार के साथ वैदिक मंत्रों के बीच सनातन का आश्रय ले लिया. उन्होंने कहा कि यह निर्णय परिवार की आपसी सहमति से लिया गया है और अब वे हिंदू रीति-रिवाजों का पालन करेंगे. इस दौरान हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
पहले हिंदू थी महदी की फैमिली-
जानकारी के मुताबिक मेहंदी अली पहले से ही हिंदू थे. लेकिन कुछ समय पहले उन्होंने मुस्लिम धर्म स्वीकार कर लिया था. अब उन्होंने अपनी गलती का एहसास करते हुए फिर हिंदू धर्म अपना लिया है. बताया जा रहा है कि महदी अली राजपूत वन अंब्रेला चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक भी हैं.
जिला संयोजक हिंदू रक्षा समिति वेद प्रकाश सत्यार्थी ने बताया कि आज मंझनपुर दुर्गा मंदिर में मुस्लिम समाज के तीन लोग महदी अली राजपूत उनकी पत्नी और उनकी बेटी सनातन धर्म को अपनाया है.
(अखिलेश कुमार की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: