scorecardresearch

Navratri 2023: नवरात्रि की नवमी तिथि क्यों है विशेष, जानिए इस संयोग का लाभ लेने के लिए राशि अनुसार क्या करें उपाय

चैत्र नवरात्रि की नवमी तिथि को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस दिन माता के सिद्धिदात्री स्वरूप पूजा-आराधना की जाती है. इनके साथ ही श्रीराम की पूजा भी पूजा की जाती है.

Navratri 2023 Navratri 2023
हाइलाइट्स
  • मेष राशि के जातक करें फल का दान

  • मीन राशि के जातक करें काली दाल का दान

नवमी तिथि देवी की ही तिथि मानी जाती है. नवरात्रि की नवमी तिथि नवरात्रि की सबसे महत्वपूर्ण तिथि है. नवरात्रि की नवमी सम्पूर्ण नवरात्रि का फल दे सकती है. इस दिन माता के सिद्धिदात्री स्वरूप की उपासना होती है. चैत्र मास की नवमी को भगवान राम का जन्म भी हुआ था. अतः नवमी तिथि को माँ सिद्धिदात्री के साथ श्रीराम की पूजा भी की जाती है. 

नवमी पर बन रहा ये संयोग
वैसे तो राम नवमी अपने आप में ही महाशुभ संयोग है. इस बार नवमी तिथि पर बृहस्पतिवार भी है और पुनर्वसु नक्षत्र भी. इसलिये इस बार रामनवमी पर श्रीराम के जन्म नक्षत्र का संयोग भी बन गया है. इस संयोग के कारण इस दिन की गयी पूजा उपासना विशेष लाभकारी होगी. इस दिन की गयी प्रार्थना निश्चित रूप से स्वीकृत होगी. साथ ही साथ इस दिन आप नये वस्त्र और नये रत्न धारण कर सकते हैं. अगर इस महासंयोग पर आप दान करें तो और भी ज्यादा शुभ होगा. 

राशि अनुसार उपाय

  1. मेष राशि के जातक हरे फल का दान करें. तुलसी का पौधा लगाएं. 
  2. वृषभ राशि के जातक पीले फल और पीली दाल का दान करें. 
  3. मिथुन राशि के जातक लाल फल और लाल वस्त्र का दान करें. 
  4. कर्क राशि के जातक काली दाल और भोजन सामग्री का दान करें. 
  5. सिंह राशि के जातक अन्न और वस्त्र का दान करना लाभकारी होगा. 
  6. कन्या राशि के जातक लाल फल और लाल वस्त्र का दान करें. 
  7. तुला राशि के जातक पीले फल और पीली दाल का दान करें. 
  8. वृश्चिक राशि के जातक हरे फल का दान करें और तुलसी का पौधा लगाएं.
  9. धनु राशि के जातक काली दाल और भोजन सामग्री का दान करें. 
  10. मकर राशि के जातक सफ़ेद वस्तु का दान करें, जैसे-चावल, चीनी या दूध.
  11. कुंभ राशि के जातक अन्न और वस्त्र का दान करना लाभकारी होगा. 
  12. मीन राशि के जातक काली दाल और भोजन सामग्री का दान करें.