Ishika taneja
Ishika taneja महाकुंभ 2025 के बीच, जब लाखों श्रद्धालु गंगा के पवित्र जल में डुबकी लगा रहे हैं, एक नाम सुर्खियों में है- इशिका तनेजा. कभी मिस वर्ल्ड टूरिज्म और OTT एक्ट्रेस के रूप में पहचान बनाने वाली इशिका ने अब सनातन धर्म की राह पकड़ ली है. उन्होंने फिल्मी चकाचौंध को अलविदा कहते हुए द्वारका-शारदा पीठ के शंकराचार्य सदानंद सरस्वती से गुरु दीक्षा ग्रहण की है. अब वह श्री लक्ष्मी बनकर धर्म के प्रचार-प्रसार में जुट गई हैं.
नाम, शोहरत, ग्लैमर… लेकिन अधूरी थी ज़िंदगी
दिल्ली की रहने वाली इशिका तनेजा ने लंदन से पढ़ाई की और अपनी खूबसूरती व टैलेंट से मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाया. उन्हें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी जगह मिली, मिस इंडिया का ताज पहना और भट्ट कैंप की वेब सीरीज हद में भी काम किया. लेकिन इन सबके बावजूद, उन्हें जीवन में एक अधूरापन महसूस हो रहा था. वे कहती हैं, "नाम और शोहरत के बावजूद, कुछ खालीपन था. गुरु दीक्षा लेने के बाद अब मेरी ज़िंदगी को सही दिशा मिल गई है."
सनातन धर्म की सेवा में नया सफर
इशिका ने साफ कहा कि उन्होंने ग्लैमर इंडस्ट्री को पूरी तरह से छोड़ दिया है. वह अब सनातन धर्म की सेवा में खुद को समर्पित कर रही हैं. उनका मानना है कि महिलाएं सिर्फ छोटे कपड़े पहनकर नाचने के लिए नहीं बनी हैं, बल्कि धर्म और संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए भी उनकी अहम भूमिका होनी चाहिए. इशिका कहती है, "हर बेटी को धर्म की रक्षा और इसे आगे बढ़ाने के लिए सामने आना चाहिए."
OTT से सनातन तक
इशिका का कहना है कि उनकी यात्रा अचानक नहीं शुरू हुई. वह पहले से ही अध्यात्म की ओर आकर्षित थीं. उन्होंने आर्ट ऑफ लिविंग से भी जुड़कर ध्यान और योग सीखा. महाकुंभ के दौरान उन्होंने अपने नए रूप, एक सनातनी शिष्या के रूप में खुद को प्रस्तुत किया. इशिका कहती हैं. "मैं साध्वी नहीं हूं, लेकिन गर्व से सनातनी हूं."
विवादों से बेपरवाह, अपने विचारों पर अडिग
इशिका अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में हैं. उनका कहना है कि समाज को अपने विचारों में स्पष्ट होना चाहिए और सनातन धर्म को गौरव के साथ अपनाना चाहिए. उन्होंने भगवा को फैशन से जोड़ते हुए कहा कि इसे गर्व से पहनना चाहिए, ताकि युवा इसे अपनाने के लिए प्रेरित हों.
हालांकि, इशिका फिल्म इंडस्ट्री से पूरी तरह दूर नहीं हुई हैं. अगर उन्हें मौका मिला तो वह फिल्में प्रोड्यूस करेंगी, लेकिन उनका विषय सनातन धर्म के प्रचार पर आधारित होगा. वे बताती हैं, "अगर मैं फिल्म बनाऊंगी, तो उसमें भी सनातन का प्रचार होगा."
वहीं, इशिका तनेजा ने कहा कि वह राजनीति में जाने की इच्छुक नहीं हैं, लेकिन जो भी पार्टी सनातन धर्म के उत्थान के लिए काम करेगी, वह उसका समर्थन जरूर करेंगी. वे कहती हैं, "मेरी कोई राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं है, लेकिन जितनी भी मेरी सनातनी बहनें हैं, उन्हें आगे आना चाहिए."
इशिका ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें बिग बॉस में जाने का ऑफर मिला था, लेकिन उन्होंने इसे ठुकरा दिया. वे बताती हैं, "पहले भी कॉल आया था, लेकिन मैं नहीं गई."
(इनपुट- समर्थ)