scorecardresearch

चमत्कार! जिस जमीन पर सालों से नहीं ऊगा कोई पेड़ आज फल-फूल रहा है रुद्राक्ष, 6-7 साल बाद अपने आप आने लगे फल

इसे चमत्कार इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि यहां की मिट्टी इस पेड़ के पनपने के लिए बिल्कुल मुफीद नहीं है. इस पेड़ को ठंडी आबोहवा और अलग किस्म की मिट्टी चाहिए होती है. उस पर ये बात और कि अगर पेड़ को किसी तरह आर्टिफिशियल तरीके से उगा भी दिया जाए तो वो ज़्यादा वक्त तक जिंदा नहीं रहेगा, पेड़ पर रुद्राक्ष का उगना तो बहुत दूर की बात है.

ये पेड़ महादेव को है सबसे प्रिय ये पेड़ महादेव को है सबसे प्रिय
हाइलाइट्स
  • काशी के इस पेड़ पर रुद्राक्ष का उगना किसी चमत्कार से कम नहीं

  • 6 से 7 साल बाद इसमें फल आने लगे

 

ये एक किस्म का चमत्कार ही है कि जिस जमीन पर कोई है पेड़ पनप भी नही सकता वाराणसी की उसी जमीन पर न सिर्फ वो उगा है बल्कि फल भी दिए हैं. ये कोई आम पेड़ नहीं बल्कि महादेव को सबसे प्रिय रुद्राक्ष का पेड़ है. खास बात ये भी कि पेड़ पर रुद्राक्ष भी ऐन उसी वक्त लगे जब काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का भव्य जीर्णोद्धार हुआ. सैकड़ों की तादात में काशी के इस पेड़ पर रुद्राक्ष का उगना किसी चमत्कार से कम नहीं है. 

चमत्कार से कम नहीं 

इसे चमत्कार इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि यहां की मिट्टी इस पेड़ के पनपने के लिए बिल्कुल मुफीद नहीं है. इस पेड़ को ठंडी आबोहवा और अलग किस्म की मिट्टी चाहिए होती है. उस पर ये बात और कि अगर पेड़ को किसी तरह आर्टिफिशियल तरीके से उगा भी दिया जाए तो वो ज़्यादा वक्त तक जिंदा नहीं रहेगा, पेड़ पर रुद्राक्ष का उगना तो बहुत दूर की बात है. अब अगर इसे खुद भोले बाबा का आशीर्वाद ना माना जाए तो फिर और क्या कहें..

6 से 7 साल बाद इसमें फल आने लगे 

वाराणसी निवासी सुनील कुमार जो कि यूनियन बैंक में क्षेत्र प्रमुख हैं, उनके घर के आंगन में यह चमत्कार हुआ है. सुनील कुमार का कहना है कि जब उन्होंने घर बनवाया था तब उन्होंने रुद्राक्ष का पौधा लगाया था. 6 से 7 साल बाद इसमें से फल आने लगे जो कि महादेव की कृपा है. वे कहते हैं, “वाराणसी में किसी और के यहां रुद्राक्ष फल दे रहा कि नहीं इसकी जानकारी तो मुझे नहीं, लेकिन हमारे यहां ऐसा हुआ है. प्रधानमंत्री के विश्वनाथ कॉरिडोर लोकार्पण के बाद इसमें फलों की संख्या बहुत ज्यादा हो गई जो एक चमत्कार से कम नहीं है. प्रधानमंत्री द्वारा बाबा विश्वनाथ के दरबार में रुद्राक्ष का पौधा लगाया गया है मेरी यही कामना है कि वहां भी रुद्राक्ष का पौधा फल दे."
 
(बृजेश कुमार की रिपोर्ट)