Navpancham Yog 2022
Navpancham Yog 2022 12 साल बाद शुभ नवपंचम योग बन रहा है. इस महीने 16 नवंबर को जैसे ही सूर्य वृश्चिक राशि में प्रवेश करेगा तो गुरु और सूर्य मिलकर नवपंचम राजयोग का निर्माण करेंगे. ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक जब विशेष ग्रहों को लेकर राजयोग बनता है या जब कोई ग्रह राशि परिवर्तन करता है, तो उसका असर उन ग्रहों से संबंधित राशि वाले लोगों पर पड़ता है. ऐसे में जानते हैं उन पांच राशियों के बारे में जिसपर इसका सकरात्मत्क असर पड़ने वाला है. बता दें कि जिस तरह का शुभ योग बन रहा है उसके अनुसार इन पांच राशि के जातक धन के मामले में काफी समृद्ध होने वाले हैं.
वृषभ राशि-
वृष राशि के लोगों के लिए राजपंचम योग बेहद सुखद संयोग लेकर आया है. राजपंचम योग वृष राशि वालों के लिए कई मामलों में शुभकारी रहने वाला है. वृष राशि के जातकों को करियर- कारोबार से रिलेटेड अच्छी खबर मिलेगी. जो जातक नौकरी करते हैं उन्हें नौकरी में आगे बढ़ने के अवसर और जो नहीं करते हैं उन्हें नई नौकरी मिल सकती है. आर्थिक स्थिति मजबूत होने वाली है.
मिथुन राशि-
मिथुन राशि के जातकों की जिंदगी में राजपंचम योग नया बदलाव ला सकता है. नौकरी में कुछ बड़ा और पॉजिटिव बदलाव देखने को मिलेगा. धन का आगमन बढ़ा रहेगा. सेहत ठीक रहेगी.
कर्क राशि-
कर्क राशि के जातक राजपंचम योग के दौरान जिस किसी काम की शुरुआत करेंगे उसमें सफलता मिलेगी. भाग्य साथ देगा. यात्रा के योग बन रहे हैं और इससे फायदा होता दिखाई दे रहा है.
तुला राशि-
तुला राशि वालों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. नौकरी से जुड़ी कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. आय के साधन बढ़ने की संभावना बन रही है. बिजनेस के लिए अनुकूल समय है.
कुंभ राशि-
कुंभ राशि के जातकों के लिए राजपंचम योग काफी फलदाई रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में सफलता मिलेगी. कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिल सकता है. नई नौकरी के प्रस्ताव मिलने के भी योग बन रहे हैं.