scorecardresearch

Ayodhya: मौनी अमावस्या पर दिखा भक्तों का रंग, ब्रह्म मुहूर्त से लेकर सूर्योदय तक स्नान के लिए जुटे

मौन व्रत धारण कर श्रद्धालुओं ने सरयू की पावन धारा में आस्था की डुबकी लगाई और पुण्य लाभ अर्जित किया.

मौनी अमावस्या स्नान के लिए जुटी भीड़ मौनी अमावस्या स्नान के लिए जुटी भीड़

आज मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर रामनगरी अयोध्या श्रद्धा, भक्ति और आस्था के रंग में पूरी तरह सराबोर नजर आई. सुबह ब्रह्म मुहूर्त से लेकर सूर्योदय तक का समय स्नान और दान के लिए सर्वाधिक शुभ माना गया, इसी विश्वास के साथ तड़के भोर से ही सरयू तट पर श्रद्धालुओं की अपार भीड़ उमड़ पड़ी. कड़ाके की ठंड के बावजूद सुबह करीब चार बजे से स्नान-दान का सिलसिला लगातार चलता रहा.

सरयू में भक्तों ने किया स्नान
मौन व्रत धारण कर श्रद्धालुओं ने सरयू की पावन धारा में आस्था की डुबकी लगाई और पुण्य लाभ अर्जित किया. जो श्रद्धालु गंगा या अन्य पवित्र नदियों में स्नान करने में असमर्थ रहे, उन्होंने सरयू स्नान को ही विशेष फलदायी मानते हुए धर्म लाभ प्राप्त किया. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार मौनी अमावस्या पर किया गया स्नान, दान और जप विशेष पुण्य प्रदान करता है, इसी कारण दूर-दराज से हजारों श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे.

सरयू स्नान के पश्चात श्रद्धालु हनुमानगढ़ी, राम जन्मभूमि सहित अन्य मठ-मंदिरों में दर्शन-पूजन के लिए पहुंचे. पूरे क्षेत्र में ‘जय श्रीराम’ के गगनभेदी जयघोष गूंजते रहे और वातावरण भक्तिमय बना रहा.

प्रशासन के पुख्ता सुरक्षा इंतजाम
श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए. सरयू घाटों, प्रमुख मंदिरों और श्रद्धालु मार्गों पर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह मुस्तैद रहे, ताकि श्रद्धालु शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से अपने धार्मिक अनुष्ठान संपन्न कर सकें.

- मयंक शुक्ला की रिपोर्ट