Raksha Bandhan
Raksha Bandhan भाई-बहन के रिश्ते को समर्पित रक्षा बंधन का त्योहार देश में हर साल बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है. यह दिन भाई-बहन के बीच अटूट प्रेम का दिन होता है. हर साल ये त्योहार सावन माह की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है. इस साल रक्षा बंधन 11 अगस्त, गुरुवार को मनाया जाएगा. इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर राखी बांधकर उसकी लंबी उम्र की कामना करतीं हैं. भाई बहन की आजीवन रक्षा करने का वचन देते हैं.
रक्षा बंधन की तिथि एंव शुभ मुहूर्त
इस साल 11 अगस्त 2022, गुरुवार को पूर्णिमा तिथि सुबह 10:38 से शुरू होगी और शुक्रवार, 12 अगस्त को सुबह 07:05 बजे समाप्त होगी. इस बार बहनें भाइयों को 11 अगस्त को सुबह 8 बजकर 51 मिनट से लेकर रात 9 बजकर 19 मिनट के बीच राखी बांध सकती हैं.
रक्षा बंधन भद्रा काल का समय
रक्षा बंधन के त्योहार में भद्रा का खास ख्याल रखा जाता है. भद्रा के समय कोई भी शुभ काम नहीं किया जाता, इसलिए भद्रा काल में राखी नहीं बांधनी चाहिए.
रक्षाबंधन भद्रा अन्त समय: 11 अगस्त शाम को 08:51 बजे
रक्षाबंधन भद्रा पूँछ: 11 अगस्त शाम को 05:17 बजे से शाम 06:18 तक
रक्षाबंधन भद्रा मुख: 11 अगस्त शाम को 06:18 बजे से 08:00 बजे तक
रक्षा बंधन में ध्यान रखें ये बातें:
बहनें भाई को काले रंग वाली राखी न बांधें
पुरानी राखी को फेंकने के बजाय उसे नदी या पानी में प्रवाहित कर दें.
राखी बंधवाते समय भाई पूर्व दिशा की ओर और बहन पश्चिम की ओर मुंह करके बैठे.
राखी बांधते समय भाइयों के सिर पर कोई कपड़ा जरूर रख लें.
रक्षा बंधन राखी बांधने का मंत्र :-येन बद्धो बलि राजा, दानवेन्द्रो महाबल: तेन त्वाम् प्रतिबद्धनामि रक्षे माचल माचल