Shri Ram Janmabhoomi Temple
Shri Ram Janmabhoomi Temple अयोध्या में 17 अप्रैल को रामनवमी के पर्व के लिए प्रशासन ने तैयारी तेज कर दी है. रामनवमी मेले के कंट्रोल रूम को अब 24 घंटे के लिए एक्टिव कर दिया गया है. अलग अलग विभागों के कोऑर्डिनेशन से कंट्रोल रूम में व्यवस्था की गई है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों और कर्मचारियों की इसके लिए ड्यूटी लगाई गई है. अलग अलग विभागों के सहायक तैनात किए गए हैं. 24 घंटे की ड्यूटी के लिए तीन शिफ्ट में अधिकारियों और कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा. पुलिस विभाग के अलावा स्वास्थ्य विभाग, अयोध्या नगर निगम और बिजली विभाग की टीमें भी मौजूद रहेंगी, जिससे किसी भी विभाग से सम्बंधित काम होने पर उसे तुरंत पूरा किया जा सके.
शनिवार को यूपी के मुख्य सचिव ने रामनवमी को लेकर तैयारी बैठक की थी. अयोध्या में र नवमी मेला 9 अप्रैल से शुरू हुआ है. 17 अप्रैल को रामनवमी पर इसका समापन होगा.
मेला कंट्रोल रूम से ली जा सकती है जानकारी
रामनवमी मेला कंट्रोल रूम के नम्बर जारी किए गए हैं. मेला कंट्रोल रूम के नम्बर 05278-232043, 232044, 232046, 232047, 9120989195, 9454402642 पर कोई भी व्यक्ति जानकारी ले सकता है. मेले के लिए नया घाट पुलिस चौकी के पीछे कंट्रोल रूम को पूरी तरह से सक्रिय कर दिया गया है. यहां पर अधिकारियों की 24 घंटे ड्यूटी लगाई गई है. कंट्रोल रूम में जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पहले ही प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गई थी. इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, विद्युत विभाग जैसे आवश्यक विभागों के कर्मचारियों की भी ड्यूटी लगाई गई है.
तीन दिन तक 20 घंटे 7 पंक्तियों में होंगे रामलला के दर्शन
रामजन्मभूमि पर भव्यमंदिर बनने के बाद पहली बार रामनवमी का पर्व 17 अप्रैल को मनाया जाएगा. इसके लिए रामलला के मंदिर में कई अतिरिक्त व्यवस्थाएं की गई हैं. मंदिर को तीन दिन 16,17,18 अप्रैल तक 20 घंटे खोलने का फैसला किया गया है. उसके साथ ही रामलला के ललाट पर सूर्य तिलक भी किया जाएगा. हालांकि मंदिर में श्रीराम ट्रस्ट ने भक्तों की संख्या को देखते हुए 7 पंक्तियों में दर्शन कराने का फैसला किया है, तो वहीं कई दूसरी व्यवस्थाएं भी की गई हैं. राम नवमी पर 40 लाख श्रद्धालुओं के अयोध्या पहुंचने का अनुमान है.
क्राउड मैनेजमेंट किया जाएगा
मंदिर के बाहर अयोध्या में रामनवमी पर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए क्राउड मैनेजमेंट किया जाएगा. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वो अपने-अपने जोन और सेक्टर क्षेत्र का भ्रमण करके उच्चाधिकारियों को वस्तुस्थिति से अवगत कराएं और जोनल प्रभारी और सेक्टर प्रभारी आपस में सामंजस्य बनाकर काम करें. नया घाट जोन, नागेश्वरनाथ जोन, हनुमानगढ़ी मंदिर जोन, कनक भवन मंदिर जोन के लिए मजिस्ट्रेटों और अन्य अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.