scorecardresearch

1904 मॉडल रोल्स-रॉयस कार पर विराजमान हुए गणपति बप्पा, सहारनपुर में निकली गणपति की अनोखी शोभायात्रा

सहारनपुर के राज विहार कॉलोनी में 18वां गणेश महोत्सव बड़े ही श्रद्धा, उत्साह और नवाचार के साथ शुरू हो गया है. शिव शक्ति मंदिर में भगवान गणपति की स्थापना कर पूरे कॉलोनी क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है.

Saharanpur-Ganesh Shobha Yatra Saharanpur-Ganesh Shobha Yatra
हाइलाइट्स
  • शाही अंदाज में गणपति बप्पा की सवारी

  • ढोल-नगाड़ों और जयकारों से गूंजा माहौल

सहारनपुर के राज विहार कॉलोनी में 18वां गणेश महोत्सव बड़े ही श्रद्धा, उत्साह और नवाचार के साथ शुरू हो गया है. शिव शक्ति मंदिर में भगवान गणपति की स्थापना कर पूरे कॉलोनी क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना हुआ है. इस बार आयोजन में भगवान गणपति को एक 1904 मॉडल की रोल्स-रॉयस डिजाइनर कार में विराजमान कर शोभायात्रा निकाली गई.

शाही अंदाज में गणपति बप्पा की सवारी
कॉलोनी के लोगों ने इस बार परंपरा में नयापन जोड़ते हुए बप्पा को एक एंटीक कार में विराजमान किया. एजे मोटर्स द्वारा विशेष रूप से डिजाइन की गई इस ऐतिहासिक गाड़ी को कवर दीप जोहरा ने तैयार किया. उन्होंने बताया, “यह रोल्स-रॉयस कार 1904 मॉडल की है और ऐसी गाड़ियां आज दुनिया में सिर्फ 3-4 ही बची हैं. इसे खासतौर पर बप्पा के लिए तैयार किया गया है.”

ढोल-नगाड़ों और जयकारों से गूंजा माहौल
शोभायात्रा के दौरान ढोल-नगाड़ों की गूंज और "गणपति बप्पा मोरया" के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया. कॉलोनीवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर गणपति का स्वागत किया. बच्चे, युवा और बुजुर्गहर कोई इस ऐतिहासिक आयोजन में पूरी श्रद्धा के साथ शामिल हुआ.

सभी ने मिलकर रचा इतिहास
कॉलोनी के सक्रिय सदस्य संदीप शर्मा ने बताया, “यह आयोजन पूरे राजविहार परिवार का सामूहिक प्रयास है. शिव शक्ति मंदिर के सभी सेवक और सेवादारों ने मिलकर यह सुनिश्चित किया कि आयोजन भव्यता और अनुशासन के साथ संपन्न हो.''

राज विहार बना सहारनपुर का आकर्षण केंद्र
गणपति बप्पा का शाही रूप देखने के लिए पूरे शहर से लोग उमड़ पड़े. यह आयोजन सिर्फ एक धार्मिक उत्सव नहीं बल्कि सामूहिक भावना, परंपरा और नवाचार का सुंदर उदाहरण बन गया. राज विहार कॉलोनी ने यह सिद्ध कर दिया कि जब श्रद्धा और रचनात्मकता साथ आ जाए, तो कोई भी आयोजन ऐतिहासिक बन जाता है.

-अनिल कुमार भारद्वाज की रिपोर्ट