
शिरडी साईं बाबा की महिमा अपरंपार है. बाबा के दरबार में हर साल देश-विदेश से ढाई करोड़ से भी ज्यादा श्रद्धालु पहुंचते हैं. अपनी मनोकामनाएं पूरी होने पर भक्त बाबा की झोली में सोना, चांदी, नकद और बहुमूल्य चढ़ावा अर्पण करते हैं. इसी कड़ी में, हाल ही में शिरडी साईं मंदिर में दुबई के एक भक्त ने अब तक का सबसे बड़ा स्वर्ण दान किया है.
दुबई के भक्त का भव्य दान
साईं बाबा मंदिर ट्रस्ट के अनुसार, दुबई के इस भक्त ने 1,623 ग्राम सोने से बने दो विशाल ‘ॐ साईं राम’ अक्षर मंदिर को भेंट किए हैं. इस स्वर्ण दान की क़ीमत लगभग 1 करोड़ 50 लाख रुपये आंकी गई है.
ये दोनों स्वर्ण अक्षर मंदिर के मुख्य द्वार पर स्थापित किए गए हैं, ताकि भक्त दर्शन के बाद जब बाहर निकलें तो उन्हें बाबा के नाम की स्वर्णिम आभा दिखाई दे.
दान करने के बाद भी गुमनाम रहना चाहते हैं श्रद्धालु
सबसे खास बात यह है कि इतने बड़े दान के बावजूद दुबई के इस भक्त ने अपनी पहचान गुप्त रखने की इच्छा जताई है. मंदिर ट्रस्ट ने उनके अनुरोध का सम्मान करते हुए नाम सार्वजनिक नहीं किया है.
स्वर्णिम परंपरा की शुरुआत
साईं बाबा का सादगी भरा जीवन
दिलचस्प बात यह है कि अपने जीवनकाल में साईं बाबा ने हमेशा सादगीपूर्ण जीवन जिया. उन्होंने द्वारकामाई में रहकर अपनी पूरी जिंदगी बिताई और यह संदेश दिया कि “सबका मालिक एक है”. पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीरों में देखा जा सकता है कि सौ साल पहले का साईं दरबार कितना साधारण था. लेकिन आज, भक्तों की अटूट आस्था और श्रद्धा के कारण बाबा का दरबार स्वर्णिम भव्यता से जगमगा रहा है.
गोरक्ष गाडीलकर,सीईओ, साईं बाबा मंदिर ट्रस्ट, शिरडी, ने कहा कि “देश-विदेश से लाखों भक्त साईं बाबा के दर्शन के लिए आते हैं और बाबा की झोली में भर-भर कर दान अर्पण करते हैं. आज दुबई के एक साईं भक्त ने 1,623 ग्राम सोने से बने दो ‘ॐ साईं राम’ अक्षर भेंट किए हैं. इनकी क़ीमत लगभग 1 करोड़ 50 लाख रुपये है.
यह भक्त हर महीने बाबा के दर्शन के लिए आते हैं और उनकी बहुत दिनों की इच्छा थी कि यह स्वर्ण अक्षर अर्पण करें. भक्त ने अपना नाम सार्वजनिक न करने की विनती की है.”
शिरडी साईं बाबा का दरबार आज आस्था, भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक बन चुका है. हर साल यहां करोड़ों श्रद्धालु आते हैं, और उनकी भक्ति का यह स्वर्णिम अर्पण एक बार फिर साबित करता है कि साईं की महिमा असीम है.
(नितिन मिराणे की रिपोर्ट)
----------End----------------