2026 विवाह डेट
2026 विवाह डेट
ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, साल 2026 शुभ कार्यों के लिए बेहद अनुकूल माना जा रहा है. इस वर्ष कई ऐसी शुभ तिथियां प्राप्त होंगी, जिनमें विवाह का कार्य कुशलतापूर्वक संपन्न किया जा सकता है. कुछ महीनों को छोड़ दिया जाए, तो लगभग पूरे साल शहनाई बजने के योग बन रहे हैं. साल 2026 में कुल 63 शुभ मुहूर्त हैं, जिनमें विवाह, मुंडन और गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्य किए जा सकते हैं।
जनवरी 2026
साल के शुरुआती महीने में कुल 4 शुभ योग बन रहे हैं. पहला योग 14 जनवरी, दूसरा 23 जनवरी, तीसरा 25 जनवरी और चौथा 28 जनवरी को बन रहा है.
फरवरी 2026
फरवरी महीने में कुल 12 शुभ मुहूर्त हैं. 5, 6, 8, 10, 12, 14, 19, 20, 21, 24, 25 और 26 फरवरी को विवाह सहित अन्य शुभ कार्य करना लाभदायक रहेगा और वैवाहिक जीवन में खुशहाली बनी रहेगी.
मार्च 2026
मार्च महीने में कुल 8 मुहूर्त मिलेंगे. 2 से 4 मार्च तक विवाह के लिए बेहद शुभ समय है. इसके अलावा 7 से 9 मार्च और 11 से 12 मार्च को भी शादी के लिए अच्छा माना गया है.
अप्रैल 2026
अप्रैल महीने में कुल 8 शुभ मुहूर्त बन रहे हैं. 15, 20, 21, 25, 26, 27, 28 और 29 अप्रैल को शादी करना शुभ रहेगा.
मई 2026
मई महीने में कुल 8 मुहूर्त हैं. 1 मई के साथ-साथ 3, 5, 6, 7, 8, 13 और 14 मई को शुभ योग बन रहे हैं.
जून 2026
जून महीने में भी कुल 8 शुभ योग बन रहे हैं. ये सभी योग 20 जून के बाद हैं. 21 जून से 27 जून तक और 29 जून को विवाह करना शुभ माना गया है.
जुलाई 2026
इस महीने केवल 4 शुभ मुहूर्त हैं. 1 जुलाई, 6 जुलाई, 7 जुलाई और 11 जुलाई को विवाह के लिए उचित समय माना जा रहा है. जुलाई के बाद सर्दियों में फिर दो महीनों के विवाह योग बनेंगे.
नवंबर 2026
नवंबर महीने में भी केवल 4 शुभ मुहूर्त हैं. 21, 24, 25 और 26 नवंबर को शादी करना शुभ रहेगा.
दिसंबर 2026
दिसंबर के साथ ही साल के विवाह योग समाप्त हो जाएंगे. इस महीने कुल 7 शुभ मुहूर्त हैं. 2 से 6 दिसंबर तक और 11 व 12 दिसंबर को विवाह के लिए शुभ समय है.