scorecardresearch

Solar Eclipse 2022: सूर्य ग्रहण पर 1300 साल बाद बन रहा खास योग...ग्रहण के प्रभाव से बचने के लिए राशि अनुसार क्या करें दान, जानिए

दिवाली जैसे बड़े त्योहार पर सूर्य ग्रहण होने से कई तरह के कन्फ्यूजन पैदा हो गए हैं कि कौन सी पूजा कब पड़ेगी. कैसे चौकी रखें या फिर हटाएं. इन सभी चीजों की जानकारी आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए बताएंगे. सूर्य ग्रहण का ये योग 1300 सालों बाद बना है.

Solar Eclipse (Representative Image) Solar Eclipse (Representative Image)
हाइलाइट्स
  • सिंह राशि के जातक गेहूं दान करें

  • तुला राशि में लगेगा ग्रहण

हर साल दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा होती है. लेकिन इस बार सूर्य ग्रहण की वजह से गोवर्धन पूजा 26 अक्टूबर को मनाई जाएगी. हिन्दू पंचांग के अनुसार 25 अक्टूबर की शाम 4 बजे से सूर्य ग्रहण शुरू होगा जोकि शाम 6.25 बजे खत्म होगा. जिन जगहों पर ग्रहण खत्म होने से पहले सूर्यास्त होगा, वहां सूर्यास्त के साथ ही ग्रहण खत्म हो जाएगा.

12 घंटे पहले लगता है सूतक
सूर्य ग्रहण का सूतक ग्रहण शुरू होने से 12 घंटे पहले शुरू हो जाता है. सूर्य ग्रहण का सूतक 25 तारीख की सुबह 4 बजे से शुरू होगा. जब ग्रहण खत्म होगा, तब ग्रहण का सूतक भी खत्म हो जाएगा. 25 अक्टूबर को लगने वाला सूर्य ग्रहण तुला राशि में लगेगा. ग्रहण के समय चार ग्रह बुध, गुरु, शुक्र और शनि अपनी-अपनी राशि में रहेंगे. इन चार ग्रहों के योग में दिवाली के अगले दिन सूर्य ग्रहण का योग पिछले 1300 सालों में नहीं बना है.

ग्रहण से पहले खाने-पीने की चीजों में तुलसी के पत्ते डाल देना चाहिए. इससे ग्रहण की नकारात्मक किरणों का असर खाने-पीने की चीजों पर नहीं होता है. इस समय मंदिर के पट भी बंद कर दिए जाते हैं. फिर ग्रहण खत्म होने के बाद मंदिर की धुलाई कर शुद्धिकरण किया जाता है. इसके अलावा राशि अनुसार दान करने से भी ग्रहण के कष्ट मिट जाते हैं.

मेष राशि
ग्रहण होने के बाद मेष राशि के लोगों को ब्राह्मणों और गरीबों को अनाज,गुड़,मसूर की दाल और लाल वस्त्र दान में देना चाहिए.

वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों को सफेद रंग की चीजें दान करनी चाहिए.आप चावल दूध, दही, खीर जैसी चीजें जरूरतमंद को दे सकते हैं.

मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातकों को ग्रहण होने के बाद हरी रंग से संबंधित चीजें जैसे  हरा सब्जियां,हरी मूंग,हरे वस्त्र और कांशे के बर्तन ब्राह्मणों को दान करना चाहिए.

कर्क राशि
कर्क राशि चंद्रमा से प्रभावित होती है.इसलिए कर्क राशि के जातक ग्रहण होने के बाद मोती,मिठाई,मिष्ठान, दूध और पनीर दान में दे सकते हैं.

सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों को गेहूं, गुड़, नारंगी वस्त्र और तांबे के बर्तन दान करने चाहिए.

कन्या राशि
कन्या राशि बुध से प्रभावित होती हैं. इसलिए आप ऐसी चीजें लोगों को दे सकते हैं जो गणेश जी को पसंद हों. 

तुला राशि
तुला राशि शुक्र से प्रभावित होती है. इसी के चलते आपको सफेद रंग की चीजें दान करनी चाहिए. अगर अच्छे से दान कर सकते हैं तो आपको अपने वजन के अनुसार दान करना चाहिए. 

वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि मंगल से प्रभावित होती है. इसलिए आप हनुमान जी की पूजा करके उनको सिंदूर चढ़ाएं. 

धनु राशि
धनु राशि गुरु से प्रभावित होती है इसलिए आपको हल्दी, केसर, पीले वस्त्र और गुड़ दान करना चाहिए.

मकर राशि
मकर राशि शनि से प्रभावित होती है और इसी के चलते आप छाता, नीले वस्त्र दान कर सकते हैं.

कुंभ राशि
कुंभ राशि के लोग लोहे की सामग्री और पीने के मटके दान कर सकते हैं.

मीन राशि
मीन राशि बृहस्पति से प्रभावित होती है. इसलिए ऐसी मान्यता है कि विद्या से संबंधित चीजें आपको दान करनी चाहिए. किसी को किताब देना आपके लिए बहुत ही शुभ होगा.