
सावन मास में कावड़ मेले के दौरान अब उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर भगवान शिव शंकर के रंग में पूरी तरह रंग गया है. जिसके चलते इस कावड़ यात्रा के दौरान एक से एक अनोखी कावड़ देखने को मिल रही है. देर रात भी यहां एक ऐसी अनोखी कावड़ पहुंची थी जो हाइड्रोलिक सिस्टम से तैयार की गई थी.
इस अनोखी कांवड़ में शिव शंकर भगवान अपने रूद्र रूप में खड़े होते हैं. जिसके बाद उनके मस्तिष्क से आग निकलती है, तो वही हाथ का डमरू भी खुद-ब-खुद बजने लगता है.
क्या खास है कांवड़ में
इस अनोखी कावड़ को देखने के लिए नगर की हृदय स्थली शिव चौक पर लोगों का हुजूम लग गया था. जानकारी के अनुसार यह कावड़ 10 लाख रुपये की कीमत से तैयार की गई है.
22 लोगों की टोली नाचते गाते हरिद्वार से गंगाजल उठाकर इस अनोखी कावड़ को लेकर दिल्ली के उत्तम नगर की ओर प्रस्थान कर रही हैं. बताया जा रहा है कि ये टोली इस अनोखी कावड़ को लेकर प्रतिदिन 30 किलोमीटर का सफर तय करती है.
क्या बोले शिव भक्त
इस टोली के सदस्य धनंजय सिंह नाम के शिव भक्त ने बताया कि हम हरिद्वार से जल लेकर दिल्ली जा रहे हैं. उत्तम नगर महारानी एनक्लेव की इस कावड़ की खासियत यह है कि हाइड्रोलिक कावड़ है. यह बाबा उठते भी हैं, बैठते भी हैं, डमरू भी बजता है. इसको तैयार करने में 10 लाख का खर्चा आया है.
-संदीप सैनी की रिपोर्ट