scorecardresearch

January 2023 Festivals: जनवरी 2023 में आएंगे ये पर्व और त्योहार, जानिए इनका महत्व

नया साल 2023 शुरू हो चुका है. बहुत से लोग इस वर्ष आने वाली छुट्टियों का कैलेंडर जानना चाहते हैं. इसी तरह धर्म में रुचि रखने वाले लोग कौन-कौन से त्योहार कब आएंगे ? इनकी लिस्ट सर्च कर रहे हैं. यहां जानिए जनवरी में आने वाले पर्व व त्योहारों की सूची.

जनवरी में इन देवी-देवता की होगी पूजा. जनवरी में इन देवी-देवता की होगी पूजा.
हाइलाइट्स
  • मकर संक्रांति का पर्व इस साल 15 जनवरी को मनाया जाएगा

  • 26 जनवरी को बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती की होगी पूजा

हिंदू धर्म में त्योहार और व्रत का विशेष महत्व होता है. जनवरी 2023 में पौष पुत्रदा एकादशी, मकर संक्रांति, पोंगल, लोहड़ी, गुप्त नवरात्रि, वसंत पंचंमी जैसे बड़े त्योहार आएंगे. यहां आपके लिए लाए हैं जनवरी माह के व्रत और त्योहारों की पूरी लिस्ट, जिसको देखकर आप अपने पूरे महीने की प्लानिंग कर सकते हैं.

पौष पुत्रदा एकादशी
यह व्रत पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को किया जाता है. इस बार यह 2 जनवरी, 2023 को आ रहा है. इस दिन भगवान विष्णु और लक्ष्मीजी की पूजा करने से निःसंतान दंपतियों को संतान की प्राप्ति होती है. इसी कारण से इसे पुत्रदा एकादशी कहा जाता है.

प्रदोष व्रत
पौष माह के शुक्ल पक्ष का प्रदोष व्रत इस बार 4 जनवरी, 2023 को है. इसी प्रकार माघ माह के कृष्ण पक्ष की प्रदोष 19 जनवरी, 2023 को आएगी. इस दिन भगवान शिव और मां पार्वती की आराधना की जाती है. बहुत से भक्त अपने कष्टों के निवारण को लिए इस दिन कई तरह के अनुष्ठान भी करते हैं.

पौष पूर्णिमा 
पौष पूर्णिमा व्रत 6 जनवरी, 2023 को किया जाएगा. इस दिन श्रद्धालु भगवान सत्यनारायण की पूजा और व्रत करते हैं. शास्त्रों के अनुसार यदि इस दिन व्रत रखकर चन्द्रमा और लक्ष्मीजी की पूजा की जाए तो जीवन में सुख, समृद्धि और प्रसन्नता आती है. इस दिन बहुत से प्रकार के दान-पुण्य भी किए जाते हैं.

संकष्टी चतुर्थी
यह व्रत 10 जनवरी, 2023 को किया जाएगा. संकष्टी का अर्थ है समस्त संकट हरने वाली चतुर्थी. इस दिन यदि पूर्ण विधि विधान से गणेश जी का आह्वान किया जाए तो भक्तों के जीवन में आने वाले समस्त कष्ट दूर हो जाते हैं.

लोहड़ी
इस बार लोहड़ी 14 जनवरी, 2023 को मनाई जाएगी. यह पंजाब और सिख धर्म का एक महत्वपूर्ण पर्व है. लोहड़ी को लेकर अलग-अलग मान्यताएं हैं. कई जगहों पर इसे बसंत ऋतु का आगमन माना जाता है. कई जगहों पर इसे वर्ष की सबसे लंबी रात के रूप में मनाया जाता है. इस दिन अग्नि के रूप में ईश्वर को नई पकी हुई फसलों का भोग लगाया जाता है. लोग नाचते-गाते हैं.

मकर संक्रांति
मकर संक्रांति प्रत्येक वर्ष 14 जनवरी को मनाया जाता है. कई बार इसे 15 जनवरी को भी मनाया जाता है. इस बार 15 जनवरी को यह पर्व मनाया जा रहा है. इस दिन सूर्य मकर राशि में प्रवेश करता है. इसी दिन सूर्य दक्षिणायन से उत्तरायण भी होता है. इसे दक्षिण भारत में पोंगल तथा उत्तरी भारत में मकर संक्रान्ति के नाम से जाना जाता है. 

षटतिला एकादशी
षटतिला के दिन भगवान विष्णु की पूजा कर उन्हें खिचड़ी का भोग लगाया जाता है. इस बार षटतिला एकादशी 18 जनवरी, 2023 को आ रही है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन तिल का दान करने से स्वर्ण के दान करने जितना पुण्य मिलता है. 

मासिक शिवरात्रि
प्रत्येक हिंदू माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथी को मासिक शिवरात्रि पर्व आता है. इस दिन उपवास रख कर भगवान शिव की पूजा की जाती है. अविवाहित कन्याएं यदि इस दिन का व्रत करें तो उन्हें शीघ्र ही योग्य वर प्राप्त होता है. इस प्रकार मासिक शिवरात्रि 20 जनवरी, 2023 को आएगी.

माघ अमावस्या
अमावस्या को पितरों की तिथि कहा गया है. यह हिंदू माह के कृष्ण पक्ष का अंतिम दिन होता है.  इस बार माघ अमावस्या 21 जनवरी, 2023 को है. माघ माह की अमावस्या को देश की पवित्र नदियों व सरोवरों में स्नान किया जाता है. पितरों के निमित्त श्राद्ध, तर्पण तथा पिंड दान आदि किया जाता है.

बसंत पंचमी 
बसंत पंचमी का दिन मां सरस्वती को समर्पित है. इस बार बसंत पंचमी का पर्व 26 जनवरी, 2023 को मनाया जाएगा. इस दिन ज्ञान तथा बुद्धि की प्राप्ति के लिए मां सरस्वती की पूजा की जाती है. यह हर वर्ष माघ महीने के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाई जाती है. माना जाता है कि इस दिन शीत ऋतु का समापन होकर बसंत का आगमन होता है. सरस्वती पूजा मनाने के लेकर छात्र काफी उत्साहित रहते हैं.