
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत पवित्र माना गया है. हर घर में तुलसी की पूजा की जाती है. कार्तिक मास में तुलसी पूजा का विशेष महत्व है. तुलसी को भगवान विष्णु की पत्नी माना गया है और उनकी पूजा में तुलसी दल का उपयोग अनिवार्य है. तुलसी के औषधीय और दैवीय गुणों के कारण इसे धर्म से जोड़ा गया है.
ऐसी मान्यता है कि जिस घर में तुलसी की रोज पूजा की जाती है उस घर में हमेशा सुख-समृद्धि रहती है. सनातन धर्म में कोई भी पूजा तुलसी की मौजूदगी के बिना पूरी नहीं मानी जाती. तुलसी का पौधा घर के आंगन या बालकनी में लगाना चाहिए. जब आप तुलसी लगाएं तो इसे उत्तर, उत्तर-पूर्व या पूर्व की दिशा में ही लगाएं. कभी भी घर के दक्षिणी भाग में तुलसी का पौधा न लगाएं. प्रातःकाल जल अर्पित कर परिक्रमा करें और शाम को घी का दीपक जलाएं. महिलाओं के वैवाहिक जीवन में समस्याओं को दूर करने के लिए तुलसी पूजा लाभकारी मानी जाती है.
तुलसी की ऐसे करें पूजा
1. तुलसी के पौधे को किसी भी बृहस्पतिवार को घर या आंगन के बीच में लगाना चाहिए.
2. तुलसी के पौधे को आप अपने सोने के कमरे की बाल्कनी में भी लगा सकते हैं.
3. सुबह तुलसी के पौधे में जल डालकर उसकी परिक्रमा करनी चाहिए.
4. शाम को तुलसी के पौधे के नीचे घी का दीपक जलाना उत्तम होता है.
5. तुलसी के पौधे को सुबह दूध व जल से स्नान कराएं, कलावा बांधें.
तुलसी पूजा की सावधानियां
1. तुलसी के पत्ते प्रातःकाल तोड़ें.
2. भगवान विष्णु और उनके अवतारों को तुलसी दल अर्पित करें.
3. भगवान गणेश और मां दुर्गा को तुलसी अर्पित न करें.
4. तुलसी के पत्ते बासी नहीं माने जाते, पुराने पत्तों का भी उपयोग किया जा सकता है.
धन संबंधी लाभ के लिए करें ये उपाय
यदि आपके घर में तुलसी का पौधा है फिर भी आप धन संबंधी परेशानियों से गुजर रहे हैं तो एक आसान उपाय करके आप लाभ उठा सकते है. इसके लिए तुलसी की जड़ को चांदी के एक ताबीज में धारण करें. ऐसा करने से आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.