
पूरे देश में गणेश उत्सव का पर्व चल रहा है. भगवान गणेश की स्थापना कर अलग-अलग तरीके से गणेश भक्ति कर रहे हैं. इस बीच गुजरात के सूरत शहर में एक गणेश भक्त ऐसा है जिसने आयुष्मान कार्ड के अंदर भगवान गणेश की स्थापना की है. यह बात सुनकर आप को आश्चर्यचकित कर रही होगी लेकिन यह सच है.भगवान गणेश की स्थापना आयुष्मान कार्ड के अंदर ही क्यों की गई है? इसके पीछे भी एक बड़ी दिलचस्प कहानी है. आयुष्मान कार्ड के अंदर विराजमान भगवान गणेश के पीछे की कहानी जानते हैं.
सूरत शहर के उधना इलाके में रहने वाले लक्ष्मी नारायण साहू मूल रूप से उड़ीसा के रहने वाले हैं. लक्ष्मी नारायण साहू सूरत में मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. लक्ष्मी नारायण साहू ने अपने घर के अंदर एक छोटा सा गणेश पंडाल बनाया है. इस पंडाल में आयुष्मान कार्ड की तरह आकृति तैयार की है. उसके अंदर भगवान गणेश की स्थापना की है.लक्ष्मी नारायण साहू हर रोज आयुष्मान कार्ड के अंदर विराजमान भगवान गणेश की अपने परिवार और पड़ोसियों के साथ मिलकर सुबह शाम पूजा प्रार्थना करते हैं.
गणेश उत्सव पर यह तस्वीर अपने आप में अनोखी और अनूठी है. आयुष्मान कार्ड के अंदर विराजमान भगवान गणेश की परिवार हर रोज पूजा पाठ कर रहा है. सूरत में रहने वाले लक्ष्मी नारायण साहू की भाभी उड़ीसा में रहती हैं. उन्हें कुछ बीमारी की शिकायत हुई थी और इलाज के लिए सूरत लाया गया था. उस दौरान उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनवाया था. उस कार्ड से मिलने वाली सहायता का लाभ लिया था.
लक्ष्मी नारायण साहू की भाभी को कीमोथेरेपी करनी पड़ रही थी. उससे होने वाले खर्च को वह और उनका भाई उठा नहीं कर पा रहे थे. इस दौरान उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनवाया था और उसके जरिए उन्होंने अपनी भाभी का इलाज करवाया था. बस तभी से वह इस कार्ड के दीवाने हो गए. इस आयुष्मान कार्ड का प्रचार प्रसार अपने तरीके से कर रहे हैं. यही वजह है कि उन्होंने अपने घर में विराजमान भगवान गणेश की स्थापना आयुष्मान कार्ड के कलाकृति के अंदर की है.
लक्ष्मी नारायण साहू का कहना है कि इस कार्ड से ज्यादा से ज्यादा लोग लाभ ले सकें. लक्ष्मी नारायण साहू ने कहा कि वह नरेंद्र मोदी के भक्त हैं और क्योंकि वह इस तरह के अच्छे काम कर रहे हैं. आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लोगों की मदद करते हैं और कई लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाने में मदद की है. सूरत शहर के उधना इलाके में सुमन आवास में रहने वाले लक्ष्मण साहू के घर पर उनके पड़ोसी भी भगवान गणेश की पूजा पाठ करने के लिए पहुंचते हैं.
लक्ष्मी नारायण साहू ने बताया कि आयुष्मान कार्ड की वजह से लोगों को फायदा पहुंच रहा है. लोग इसको लेकर जागरूक हो ऐसी लक्ष्मी नारायण साहू की कोशिश रहती है. आयुष्मान कार्ड का प्रचार प्रसार करने के लिए गणपति भगवान को आयुष्मान कार्ड के अंदर विराजमान किया है.
(संजय सिंह राठौड़ की रिपोर्ट)