

उधर संसद में पाकिस्तान को सबक सिखाने वाले ऑपरेशन सिन्दूर को लेकर पूरा विपक्ष प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घेरने में लगा है और इधर उन्हीं के संसदीय क्षेत्र में मुस्लिम महिलाओं ने नरेन्द्र मोदी को ऑपरेशन सिन्दूर की कामयाबी पर राखी तैयार करके भेजा है. मुस्लिम महिला फाउंडेशन एवं विशाल भारत संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में लमही के सुभाष भवन में बड़ी संख्या में मुस्लिम महिलाओं ने ढोलक की थाप पर मोदी जी के लिए गीत गाये. टिक्की, सितारा, गोटा और किरन के साथ ऑपरेशन सिन्दूर के लोगों को लेकर अपने हाथों से राखी निर्मित किया.
पीएम मोदी को मुस्लिम महिलाओं की राखी-
एक तरफ संसद में विपक्ष के सवालों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साफ कर दिया है कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है और आगे भी रहेगा. इसपर मुस्लिम महिलाओं ने राखी बनाकर मोदी विरोधियों को स्पष्ट संदेश दिया कि वो मोदी से रिश्तों से बंधी है. कुछ राखी ऑपरेशन सिन्दूर की बनाई गई थी. जिसको मोदी को भेजा गया तो कुछ राखी नरेन्द्र मोदी के चित्रों की बनाई गई. जिसको रक्षाबंधन वाले दिन मुस्लिम महिलाएं एक दूसरे को बांधेंगी. भले ही विरोधी मोदी का विरोध कर रहे हो, मोदी विरोधियों को बनारस की मुस्लिम महिलाओं ने जबाव दिया. पाकिस्तान के आतंकियों से बिना डरे मुस्लिम महिलाओं ने मोदी का न सिर्फ समर्थन किया, बल्कि मोदी से भाई का रिश्ता बनाया जो कयामत तक चलेगा.
सिंदूर परंपरा और उच्च चरित्र का प्रतीक- महिलाएं
मुस्लिम महिला फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष नाज़नीन अंसारी ने कहा कि ऑपरेशन सिन्दूर से मोदी ने पाकिस्तान को घुटने पर ला दिया, बहन बेटियों का सिन्दूर उजाड़ने वालो सबक सिखाया. सिन्दूर की कीमत एक भाई से बढ़कर और कौन जान सकता है, जो हर कीमत पर अपने बहन के सम्मान और उसके सिन्दूर की रक्षा के लिए जान की बाजी लगा देता है. सिन्दूर भारत की महान संस्कृति, परम्परा और उच्च चरित्र का प्रतीक है, जो भारत की संस्कृति को मानता ही नहीं, जिनके घरों में सिन्दूर का सम्मान नहीं है, वो तो इसका विरोध करके पाकिस्तान को लाभ पहुचायेंगे. ऑपरेशन सिन्दूर का विरोध करना राष्ट्रद्रोह है. सेना से गोपनीय बातों को पूछना दुश्मनों को लाभ पहुंचाना है.
भाई की तरह बहनों का ख्याल रखते हैं मोदी- डॉ. अर्चना
विशाल भारत संस्थान की राष्ट्रीय महासचिव डॉ० अर्चना भारतवंशी ने कहा कि मोदी जी ने देश की लाज रखी. जिसने सिन्दूर उजाड़ा था, उनको दोजख में भेज दिया. मोदी जी एक भाई की तरह बहनों का ख्याल रखते है. विशाल भारत संस्थान 2011 से मोदी जी को राखी भेज रहा है.
वहीं डॉ० नजमा परवीन ने कहा कि भारत के इतिहास का गौरवशाली पल था, जब ऑपरेशन सिन्दूर सफल हुआ. मोदी जी ने तीन तलाक खत्म करके मुस्लिम महिलाओं को सम्मान से जीने का अधिकार दिया और ऑपरेशन सिन्दूर के जरिये पाकिस्तान के आतंकियों को यह संदेश दिया कि एक भी बहन का सिन्दूर उजड़ा तो पूरा पाकिस्तान उजाड़ दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: