scorecardresearch

New Year 2026: नए साल की शुरुआत में क्या उपाय करें कि पूरा साल अच्छा बीते?

अगर आप चाहते हैं कि साल 2026 आपके लिए खुशियां और समृद्धि लेकर आए, तो साल के पहले दिन कुछ खास उपाय जरूर करें.

new year 2026 new year 2026
हाइलाइट्स
  • क्या करें कि नया साल अच्छा बीते

  • नए साल पर किस भगवान की पूजा करें

नए साल की शुरुआत होते ही हर व्यक्ति यही चाहता है कि आने वाला पूरा साल खुशियों, सुख-शांति और आर्थिक रूप से भरा रहे. अगर आप भी चाहते हैं कि साल 2026 आपके लिए खुशियां और समृद्धि लेकर आए, तो साल के पहले दिन कुछ खास उपाय जरूर करें. ज्योतिषाचार्य प्रवीण मिश्र का कहना है कि साल के पहले दिन विधि-विधान से की गई पूजा से जीवन में पॉजिटिव एनर्जी आती है और धन-संबंधी परेशानियां दूर होती हैं.

कैसे करें भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा
प्रवीण मिश्र के अनुसार, नए साल के पहले दिन सुबह नहा कर साफ कपड़े पहनें और घर के मंदिर को साफ करें. इसके बाद एक चौकी पर पीला कपड़ा बिछाकर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की छोटी मूर्ति या तस्वीर स्थापित करें. भगवान विष्णु को पीले रंग के फूल और मां लक्ष्मी को लाल गुलाब अर्पित करें. मां लक्ष्मी को इत्र और भगवान विष्णु को पीले रंग का तिलक लगाएं. पूजा के दौरान तुलसी दल, नारियल और खीर का भोग जरूर लगाएं. आखिर में पहले भगवान विष्णु और फिर मां लक्ष्मी की आरती करें.

इस मंत्र के जाप से साल होगा अच्छा
पूजा के बाद तुलसी की माला से ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का 108 बार जाप करें. प्रवीण मिश्र के मुताबिक यह मंत्र जाप मन को शांति देता है और भगवान विष्णु के साथ मां लक्ष्मी की कृपा भी प्राप्त होती है. जाप के दौरान नए साल के लिए सुख-समृद्धि, अच्छे स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिरता की प्रार्थना करें.

दान-पुण्य का विशेष महत्व
नए साल में दान-पुण्य करने को भी प्रवीण मिश्र ने बेहद फलदायी बताया. उन्होंने कहा कि 11 जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन तैयार कर उन्हें प्रसाद के रूप में खिलाएं. अगर संभव हो तो सामर्थ्य के अनुसार दक्षिणा भी दें. इससे नकारात्मक कर्मों का प्रभाव कम होता है और जीवन में शुभता बनी रहती है.