scorecardresearch

Maa Harsiddhi: 500 साल पुराने इस मंदिर में की जाती है मां के चरणों की पूजा, जानिए माता हरसिद्धि की महिमा

अब आपको माता हरसिद्धि की महिमा बताते हैं. माता हरसिद्धि का एक मंदिर मध्यप्रदेश के रायसेन में मौजूद है. यहां देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचते हैं. इस 500 साल पुराने मंदिर में मां के चरणों की पूजा की जाती है. मां हरसिद्धि के साथ एक अनोखी कहानी भी जुड़ी है. बताते हैं कि राजा विक्रमादित्य के साथ उज्जैन जाते समय तीन जगहों पर माता ठहरी थीं. इन जगहों पर शक्तिपीठ बन गए. रायसेन के अलावा महाकाल की नगरी उज्जैन और भोपाल में भी माता हरसिद्धि के मंदिर हैं.

Now tell you the glory of Mata Harsiddhi. A temple of Mata Harsiddhi is present in Raisen, Madhya Pradesh. Devotees reach here from every corner of the country. Mother's feet are worshiped in this 500 year old temple.