'बम बोले' के जयकारों के साथ शिवभक्त अपने-अपने कांवड़ में गंगाजल लेने के लिए हरिद्वार पहुंच रहे हैं. इस बीच हरिद्वार की ओर बढ़ती एक अनोखी कांवड़ नजर आ रही है, जिसकी लंबाई 51 फीट है. खास बात यह है कि इसे 12 ज्योतिर्लिंगो से सजाया गया है.
With the cheers of 'Bam Bole', Shiva devotees are reaching Haridwar to collect Gangajal. Meanwhile, a unique Kanwar is seen moving towards Haridwar, whose length is 51 feet. Watch this report to know more.