scorecardresearch

रंगों के त्योहार होली का बढ़ा और भी रंग.. जब सजी कवियों की महफिल

गुड न्यूज़ टुडे पर होली का रंगारंग जश्न मनाया गया. कार्यक्रम में ममता जोशी, अनामिका वालिया, पवन और स्वाति खुशबू जैसे कलाकारों ने शिरकत की. होली गीतों के साथ-साथ बिहार, यूपी और दिल्ली की सियासत पर व्यंग्यात्मक कविताएं भी पेश की गईं.