शास्त्रों में कहा गया है कि आरती करने से ही नहीं, आरती देखने भर से बहुत पुण्य मिलता है. मान्यता है कि आरती के दीपक में ईश्वर की शक्तियां समाहित हो जाती हैं. इसीलिए आरती करने का ही नहीं, आरती देखने का भी बहुत बड़ा पुण्य है. संगीत की धुन और लय ताल के साथ गाई जाने वाली आरती वातावरण को भक्तिमय बना देती है.
In this video of Prarthna Ho Swikaar, we explain precautions associated with Aarti.