अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री प्रभु श्रीराम के भक्त हनुमान जी की महिमा बता रहे हैं. वो कह रहे हैं कि हनुमान जी का चारों युगों में उनकी महिमा फैली है. धीरेंद्र शास्त्री कह रहे हैं कि हनुमान जी की कथा सबको सुननी चाहिए. हनुमान जी को 11 वां रुद्र अवतार बताया गया है. देखिए अच्छी बात धीरेंद्र शास्त्री के साथ.
In this episode of Acchi Baat, Pandit Dhirendra Shastri is telling the glory of Hanuman ji, a devotee of Lord Shri Ram. Watch the Video to know more.