बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने अपनी कथा के दौरान हनुमान जी के जीवन से पांच महत्वपूर्ण शिक्षाएं साझा कीं. उन्होंने बताया कि जीवन में मंगल लाना, कार्य में डटे रहना, दूसरों को अच्छे कार्यों से जोड़ना, समाज को जोड़ना और विनम्रता अपनाना ही हनुमान जी की सच्ची भक्ति है. शास्त्री जी ने राजा सुकुंत की पौराणिक कथा के माध्यम से समझाया कि कैसे हनुमान जी ने भगवान राम के प्रण के बावजूद शरणागत की रक्षा की. उन्होंने कहा, 'जिसकी गारंटी हनुमान जी ले लें उसे कोई मार नहीं सकता, स्वयं राम जी भी नहीं. देखिए अच्छी बात.