Acchi Baat: अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री भक्तमाल के चरित्र कुलशेखर जी की अद्भुत कथा सुना रहे हैं. केरल के राजा कुलशेखर बचपन से ही भगवान के भक्त थे. एक दिन रामायण सुनते हुए उन्होंने राम के अकेले युद्ध जाने की बात सुनी और तुरंत सेना को बुला लिया. यह घटना उनकी गहरी भक्ति को दर्शाती है. साथ ही, कथा सुनने का सही तरीका और विवाह का उद्देश्य भी बताया गया है. देखिए अच्छी बात धीरेंद्र शास्त्री के साथ