scorecardresearch

Acchi Baat: भक्त के दुख को हरते हैं प्रभु, देखिए अच्छी बात धीरेंद्र शास्त्री के साथ

अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने बचपन की एक घटना साझा की, जिसमें उन्होंने गरीबी और घर में टीवी न होने का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि कैसे पड़ोसियों के घर टीवी देखने जाने पर उन्हें अपमानित महसूस हुआ. इस घटना के बाद उन्होंने दृढ़ संकल्प लिया कि वे तभी टीवी देखेंगे जब उनके अपने घर में टीवी होगी. डेढ़ साल की कड़ी मेहनत और ₹3800 जोड़ने के बाद उन्होंने एक पुरानी ब्लैक एंड व्हाइट टीवी खरीदी. बाद में, उन्होंने टीवी पर आने का भी संकल्प लिया. बाबा बागेश्वर ने अपनी इस यात्रा को हनुमान जी की कृपा का परिणाम बताया और कहा कि "दुनिया में असंभव कुछ भी नहीं, असंभव कुछ भी नहीं है. संभव सब कुछ है अगर दृढ़संकल्प बहन बनोगे, संकल्प कठोर लोगे तो तुम्हें भी कृपा मिल जाएगी. देखें अच्छी बात.