अच्छी बात के इस रिपोर्ट में बागेश्वर बालाजी के प्रति भक्तों की गहरी आस्था और भक्ति देखी जा सकती है. भक्त 'बागेश्वर जाऊंगी कभी ना लौट के आऊंगी' का संकल्प लेते हुए अपनी अटूट श्रद्धा व्यक्त करते हैं. वे मानते हैं कि 'बाबा हरते सब की पीर' और उनकी कृपा से सभी कष्ट दूर होते हैं. देखिए अच्छी बात.