scorecardresearch

Acchi Baat: बालाजी की कृपा पाने का अद्भुत उपाय, देखिए अच्छी बात धीरेंद्र शास्त्री के साथ

अच्छी बात के इस एपिसोड में बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने उनकी चमत्कारी शक्तियों पर उठने वाले सवालों का जवाब दिया. उन्होंने गुरु-शिष्य परंपरा के महत्व पर जोर देते हुए स्वामी विवेकानंद और रामकृष्ण परमहंस का उदाहरण दिया. अपने ऊपर लग रहे मन की बात जान लेने के आरोपों पर उन्होंने कहा, 'हमसे कोई पूछे की बागेश्वर महाराज जी आपके पास ऐसी कौन सी शक्ति है जो हज़ारों किलोमीटर दूर बैठे बैठे आप मन की बात जान लेते हो भैया हमारे पास केवल हमारे गुरुदेव के चरणों के ध्यान की शक्ति है.' उन्होंने कहा कि सच्चा शिष्य वही है जिसके नाम से गुरु को जाना जाए और गुरु कुम्हार की तरह होता है, जो बाहर से कठोर दिखता है पर भीतर से शिष्य को टूटने से बचाता है. शास्त्री ने स्पष्ट किया कि उनकी शक्तियां उनके गुरु और हनुमान जी की कृपा का प्रताप हैं, उनकी अपनी कोई महिमा नहीं है. उन्होंने श्रोताओं को भक्ति और गुरु सेवा के लिए प्रेरित किया.