scorecardresearch

Acchi Baat: संस्कार से महान होता है शख्स, देखिए अच्छी बात धीरेंद्र शास्त्री के साथ

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने एक प्रवचन के दौरान सुखी जीवन के लिए चार प्रमुख सूत्र दिए. उन्होंने अपने प्रसिद्ध होने से पहले के जीवन को याद करते हुए कहा, 'पहले बहुत अच्छी थी जब तक टीवी में नहीं आई...चाय जहाँ चाय पी लेते थे पकोड़ी खूब खाते थे चाट आ हाँ हाँ किसी भी दुकान पे'. शास्त्री ने बताया कि कैसे टीवी में आने के बाद उनकी आजादी छिन गई और अब प्रशासन भी उन्हें कई जगह जाने की अनुमति नहीं देता. उन्होंने अपने बचपन का एक किस्सा भी सुनाया जब गुरु आज्ञा का पालन करते हुए उन्होंने सिनेमा देखने से इनकार कर दिया था. देखिए अच्छी बात.