scorecardresearch

Acchi Baat: श्रीराम-माता सीता हैं अद्भुत जोड़ा, देखिए अच्छी बात धीरेंद्र शास्त्री के साथ

अच्छी बात के इस एपिसोड में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने माता-पिता के सम्मान के महत्व पर एक मार्मिक प्रवचन दिया. उन्होंने एक आईएएस अधिकारी की कहानी सुनाई जो अपने गरीब पिता को अस्वीकार कर देता है, और इसकी तुलना काशी में अपने माता-पिता के साथ हुए अपने अनुभव से की. प्रवचन में वृद्धाश्रमों की बढ़ती संख्या और भाई-बहनों के बीच माता-पिता के बंटवारे जैसी सामाजिक कुरीतियों पर भी प्रकाश डाला गया. काशी की एक घटना को याद करते हुए, शास्त्री ने बताया कि जब एक अधिकारी ने उनसे पूछा कि उनके साथ और कौन है, तो उन्होंने जवाब दिया, 'श्रीमान जी हमारे साथ तो कोई नहीं आया हम खुद अपने माता पिता के साथ यहाँ आए'. उन्होंने श्रोताओं से आग्रह किया कि वे कभी भी अपने माता-पिता का अनादर न करें, चाहे वे जीवन में कितने भी सफल क्यों न हो जाएं. प्रवचन के अंत में उन्होंने राम विवाह प्रसंग का भी वर्णन किया. देखिए अच्छी बात.